Samsung के कथित Samsung Galaxy A8s स्मार्टफोन को चुनौती देने के मकसद से Huawei मिलते-जुलते डिज़ाइन वाले एक स्मार्टफोन पर काम कर रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे Huawei Nova 4 के नाम से बुलाया जाएगा। इस फोन में सेल्फी कैमरे के लिए डिस्प्ले में एक छेद होगा। अब कंपनी ने जानकारी दी है कि Huawei Nova 4 को चीन में 17 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। तारीख बताने के साथ कंपनी ने एक पोस्टर भी साझा किया है जिसमें फोन का आउटलाइन नज़र आ रहा है और फ्रंट पैनल पर कैमरे के लिए एक छेद भी दिख रहा है।
Huawei ने अपने
Weibo अकाउंट पर Huawei Nova 4 को 17 दिसंबर को लॉन्च करने की जानकारी दी। स्मार्टफोन को पहले चीन में लॉन्च किया जाएगा। इसमें बिना बेज़ल वाला डिस्प्ले होगा। कोई डिस्प्ले नॉच भी नहीं रहेगा। फ्रंट कैमरे के लिए स्क्रीन में एक छेद होगा, टॉप में बायीं तरफ। इसी छेद में सेल्फी सेंसर को जगह मिलेगी।
बेन गेस्किन द्वारा लीक किए गए कंसेप्ट रेंडर से पता चला था कि इस स्मार्टफोन में पिछले हिस्से पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है और यह ग्रेडिएंट बैक पैनल फिनिश से लैस है। इस फोन में लेटेस्ट किरिन 980 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम, 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और एंड्रॉयड 9.0 पाई दिए जाने की उम्मीद है।
याद रहे कि Samsung दिसंबर महीने में अपने सैमसंग गैलेक्सी ए8एस को लॉन्च करेगी। इस स्मार्टफोन की अब तक की
लीक हुई तस्वीरें यही इशारा करती हैं कि इस फोन के डिस्प्ले में सेल्फी कैमरे के लिए एक छोटा कट आउट होगा। Samsung ने अपने डेवलपर प्रेस कॉन्फ्रेंस में होल डिजाइन वाले इनफिनिटी ओ टाइप डिस्प्ले को पेश किया था।
Huawei की कोशिश ऐसे ही डिज़ाइन वाला एक स्मार्टफोन लॉन्च करके सैमसंग को चुनौती देने की है। Huawei ने तो इस फोन को 17 दिसंबर को लॉन्च करने की जानकारी दे दी है। लेकिन Samsung Galaxy A8s हैंडसेट के लॉन्च की तारीख को लेकर चुप्पी है।