हुवावे ने नवंबर महीने में प्रीमियम स्मार्टफोन मेट 9
लॉन्च किया था। लॉन्च के वक्त इस चीनी कंपनी ने 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट के बारे में ही बताया था। इसके अलावा किसी और स्टोरेज वेरिएंट के संबंध में जानकारी नहीं दी गई। लेकिन ऐसा लगता है कि कंपनी ने हुवावे मेट 9 के एक नए वेरिएंट की बिक्री शुरू कर दी है जो 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है। इस वेरिएंट को कई थर्ड पार्टी रिटेलर द्वारा लिस्ट किया गया है।
अक्टूबर महीने में ऐसी ख़बरें आई थीं कि हुवावे अपने मेट 9 स्मार्टफोन के दो वेरिएंट लॉन्च करेगी। लेकिन नवंबर में सिर्फ 4 जीबी रैम वाले वर्ज़न को उतारा गया। इसके बाद
हुवावे मेट 9 प्रो स्मार्टफोन को
लॉन्च किया गया जो 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। हालांकि, इसमें 5.5 इंच का कर्व्ड क्वाडएचडी (1440x2560 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है।
हुवावे मेट 9 का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट अभी अमेज़न डॉट कॉम पर 899 डॉलर (करीब 61,200 रुपये), GeekBuying.com पर 819.99 डॉलर (करीब 55,800 रुपये) और TO2C.com पर 764 डॉलर (करीब 52,000 रुपये) में उपलब्ध है। इसकी जानकारी
फोन एरिना के साथ
गिज़मोचाइना द्वारा दी गई है।
नए वेरिएंट में रैम और इनबिल्ट स्टोरेज के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है। डुअल सिम हुवावे मेट 9 फोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर आधारित ईएमयूआई 5.0 पर चलता है। इसमें 5.9 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। इसमें हाईसिलिकॉन किरिन 960 ऑक्टा-कोर चिपसेट के साथ ग्राफिक्स के लिए एआरएम माली-जी71 जीपीयू मौजूद है। मल्टीटास्किंग की ज़िम्मेदारी 4 जीबी रैम के कंधों पर होगी। इसमें रियर पैनल पर एक फिंगर प्रिंट सेंसर है जो गेस्चर को भी सपोर्ट करता है। कैमरे की बात करें तो हुवावे ने बताया कि मेट 9 में सेकेंड जेनरेशन लाइका डुअल-लेंस कैमरा है जिसे लाइका के साथ मिलकर बनाया गया है। याद रहे कि हुवावे पी9 लाइका डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आने वाला पहला फोन है। हुवावे मेट 9 में 20 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है और 12 मेगापिक्सल का आरजीबी सेंसर। दोनों ही सेंसर एफ/2.2 अपर्चर वाले हैं। रियर कैमरे में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन, हाइब्रिड ज़ूम, डुअल-टोन डुअल-एलईडी फ्लैश और हाइब्रिड ऑटोफोकस सिस्टम फ़ीचर दिए गए हैं। वहीं, फ्रंट पैनल पर एफ/1.9 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर है।
मेट 9 की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है जिसे आप 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए बढ़ा पाएंगे। इसकी बैटरी 4000 एमएएच की है जो सुपरचार्ज टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। इसके बारे में 20 मिनट के चार्ज में पूरे दिन तक चल जाने का दावा किया गया है। स्मार्टफोन का वज़न 190 ग्राम है और डाइमेंशन 156.9x78.9x7.9 मिलीमीटर है।