हुवावे ने कुछ महीनों पहले ही मेट 8 स्मार्टफोन
लॉन्च किया था। अब खबर है कि कंपनी
हुवावे मेट 8 अपग्रेड फोन लॉन्च कर सकती है। चीन की एक वेबसाइट के मुताबिक, हैंडसेट में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ कंपनी का किरिन 960 चिपिसेट होगा।
गिज्मोचाइना (
वाया जीएसएमअरीना) की खबर में खुलासा किया गया है कि मेट 9 स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा होगा। हुवावे ने हाल ही में लॉन्च पी9 और पी9 प्लस स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल डुअल कैमरा सेटअप दिया था। हालांकि, अभी तक यह जानकारी नहीं मिली है कि मेट 9 में भी पी9 की तरह लाइका कैमरा होगा या नहीं।
मेट 9 के कंपनी के ही किरिन 960 चिपसेट के साथ आने की उम्मीद है। कंपनी के फुल नेटकॉम चिपसेट के साथ आने वाला यह पहला फोन हे सकता है। खबरों के मुताबिक कंपनी मेट 9 को एक पॉवरफुल फ्लैगशिप स्मार्टफोन के तौर पर पेश करना चाहती है। फोन के 2016 में लॉन्च होने की संभावना है।
याद दिला दें, हुवावे मेट 8 एक मेटल बॉडी डुअल-सिम स्मार्टफोन है जो एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है जिसके ऊपर कंपनी के इमोशन यूआई का इस्तेमाल किया गया है। दूसरे सिम स्लॉट का इस्तेमाल माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के तौर पर भी किया जा सकता है। इसमें 6 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले होगा। हैंडसेट ऑक्टा-कोर एचआईसिलिकॉन किरिन 950 प्रोसेसर के साथ माली-टी880एमपी4 जीपीयू से लैस है।
फैबलेट में मौजूद है 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा। रियर कैमरे में आईएमएक्स298 सेंसर लैस का इस्तेमाल किया गया है। डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। स्मार्टफोन में 4000 एमएएच की बैटरी है और इसमें वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, माइक्रो-यूएसबी 2.0, जीपीएस, डीएलएनए, ब्लूटूथ, 4जी और एनएफसी कनेक्टिविटी फ़ीचर मौजूद हैं। इसमें रियर कैमरे के नीचे एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। यह हैंडसेट शैंपेन गोल्ड, मूनलाइट सिल्वर, स्पेस ग्रे और मोका ब्राउन कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।