हुवावे ने अपना मेट 8 फैबलेट को पेश किया है। यह हैंडसेट हुवावे मेट 7 का अपग्रेडेड वर्ज़न है जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था। फिलहाल, यह सिर्फ चीन में उपलब्ध है और इसकी कीमत का भी खुलासा नहीं किया गया है। इस फैबलेट को जनवरी में आयोजित होने वाले सीईएस 2016 में पेश किया जाएगा। इसके दो वेरिएंट हैं- 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज।
हुवावे मेट 8 एक मेटल बॉडी डुअल-सिम स्मार्टफोन है जो एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलेगा जिसके ऊपर कंपनी के इमोशन यूआई का इस्तेमाल किया गया है। दूसरे सिम स्लॉट का इस्तेमाल माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के तौर पर भी किया जा सकता है। इसमें 6 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले होगा। हैंडसेट ऑक्टा-कोर एचआईसिलिकॉन किरिन 950 प्रोसेसर के साथ माली-टी880एमपी4 जीपीयू से लैस है।
फैबलेट में मौजूद है 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा। रियर कैमरे में आईएमएक्स298 सेंसर लैस का इस्तेमाल किया गया है। डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। स्मार्टफोन में 4000 एमएएच की बैटरी है और इसमें वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, माइक्रो-यूएसबी 2.0, जीपीएस, डीएलएनए, ब्लूटूथ, 4जी और एनएफसी कनेक्टिविटी फ़ीचर मौजूद हैं। इसमें रियर कैमरे के नीचे एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। यह हैंडसेट शैंपेन गोल्ड, मूनलाइट सिल्वर, स्पेस ग्रे और मोका ब्राउन कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।