नेक्सस 6पी हैंडसेट लॉन्च करने के बाद चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे 10 अक्टूबर को हॉनर प्ले 5एक्स स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी में है। कंपनी ने अपने वीबो अकाउंट पर लॉन्च टीज़र जारी किया है जिसमें इस तारीख का ज़िक्र है।
इनविटेशन में प्रोडक्ट के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं उपलब्ध है। हालांकि, पुरानी रिपोर्टों के आधार पर कहा जा सकता है कि हॉनर प्ले 5एक्स में 5 इंच का एचडी (720 x 1280 पिक्सल) डिस्प्ले, 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाडकोर मीडियाटेक एमटी6735 चिपसेट, 2 जीबी का रैम, 16 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज, माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट (32 जीबी तक), 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। यह स्मार्टफोन कंपनी के अपने इमोशन यूज़र इंटरफेस पर चलेगा जो एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप पर बेस्ड है।
पिछले महीने हुवावे हॉनर 5एक्स को चीन की सर्टफिकेशन
वेबसाइट टीना पर लिस्ट किया गया था। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो एंड्रॉयड 5.1.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले इस हैंडसेट में 5.5 इंच फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 615 क्वाड-कोर चिपसेट, एड्रेनो 405 जीपीयू और 3 जीबी रैम के साथ आएगा। लिस्टिंग को सही मानें तो स्मार्टफोन 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा और यह माइक्रोएसडी कार्ड को भी सपोर्ट करेगा।
अन्य फीचर में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा शामिल है। स्मार्टफोन में 4जी एलटीई, 3जी, वाई-फाई और अन्य स्टेंडर्ड कनेक्टिविटी फ़ीचर मौजूद होंगे। हैंडसेट के एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप पर चलने की संभावना है जिसके ऊपर इमोशन यूआई होगा।
जल्द ही लॉन्च किए जाने वाले हॉनर प्ले 5एक्स की तुलना में हॉनर 5एक्स में ज्यादा बड़ा और बेहतर रिज़ॉल्यूशन वाला डिस्प्ले, ज्यादा रैम और इनबिल्ट स्टोरेज है। रियर और फ्रंट कैमरा सेटअप में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दोनों ही डिवाइस 4जी एलटीई कनेक्टिविटी के साथ आएंगे।