ऐसा लगता है कि
हुवावे की इस साल कई हाई-एंड स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना है। मंगलवार को कंपनी ने नेक्सस 6पी स्मार्टफोन लॉन्च किया, अब वह एक और हैंडसेट हुवावे हॉनर 5एक्स लॉन्च करने की तैयारी में है।
पिछले साल लॉन्च किए गए
हॉनर 4एक्स के अपग्रेडेड वर्ज़न हॉनर 5एक्स को हाल ही में बेंचमार्क वेबसाइट अंटूटू पर लिस्ट किया गया है। इस स्मार्टफोन को चीन की सर्टिफिकेशन वेबसाइट टीना पी भी लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग से यही प्रतीत होता है कि इस हैंडसेट को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।
टीना पर केआईडबल्यू-एलएल 10 कोडनेम के नाम से एक हैंडसेट को लिस्ट किया गया है। इसे हॉनर 5एक्स बताया जा रहा है। इस स्मार्टफोन में मेटल यूनीबॉडी डिजाइन है।
लिस्टिंग से यह भी पता चला है कि डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर होगा।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो एंड्रॉयड 5.1.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले इस हैंडसेट में 5.5 इंच फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 615 क्वाड-कोर चिपसेट, एड्रेनो 405 जीपीयू और 3 जीबी रैम के साथ आएगा। लिस्टिंग को सही मानें तो स्मार्टफोन 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा और यह माइक्रोएसडी कार्ड को भी सपोर्ट करेगा।
अन्य फीचर में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा शामिल है। स्मार्टफोन में 4जी एलटीई, 3जी, वाई-फाई और अन्य स्टेंडर्ड कनेक्टिविटी फ़ीचर मौजूद होंगे। हैंडसेट के एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप पर चलने की संभावना है जिसके ऊपर इमोशन यूआई होगा।
केआईडबल्यू-एएल10 हैंडसेट के बारे में
अंटूटू बेंचमार्क ने खुलासा किया है कि इस हैंडसेट को 20916 का स्कोर मिला है। बेंचमार्क साइट द्वारा लिस्ट किए गए स्पेसिफिकेशन में एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 चिपसेट, 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले, 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इन स्पेसिफिकेशन का जिक्र टीना लिस्टिंग में भी है।
हैंडसेट को लेकर सामने आई जानकारियां सही हैं या गलत, यह इसके लॉन्च के बाद ही पता चल पाएगा।