• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • हुवावे ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन और टैबलेट, जानें कीमत व सारे स्पेसिफिकेशन

हुवावे ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन और टैबलेट, जानें कीमत व सारे स्पेसिफिकेशन

हुवावे ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन और टैबलेट, जानें कीमत व सारे स्पेसिफिकेशन
विज्ञापन
हुवावे ने चीन में अपना नया स्मार्टफोन जी9 लाइट और मी़डियापैड एम2 7.0 टैबलेट आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। खबरों के मुताबिक, जी9 लाइट पिछले महीने लॉन्च हुए हुवावे पी9 लाइट का ही चीनी वेरिएंट है। यह फोन सिर्फ चीन में ही मिलेगा। वहीं हुवावे मीडियापैड एम2 7.0 फिंगरप्रिंट स्कैनर वाला कंपनी का पहला टैबलेट है।

हुवावे जी9 लाइट की कीमत 1,699 चीनी युआन (करीब 17,500 रुपये) है। यह फोन व्हाइट, गोल्ड और ब्लैक कलर वेरिएंट में मिलेगा। वहीं मीडियापैड एम2 7.0 के 16 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,599 चीनी युआन ( करीब 16,500 रुपये) 32 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,799 चीनी युआन ( करीब 18,500 रुपये) है।यह टैबलेट व्हाइट, ब्लू, गोल्ड और पिंक कलर वेरिएंट में मिलेगा। हुवावे जी9 लाइट का रजिस्ट्रेशन 12 मई तक होगा और इसकी बिक्री 13 मई से चीन के सभी बड़े ऑनलाइन स्टोर पर शुरू होगी।

कंपनी ने हुवावे पी9 और पी9 प्लस लॉन्च के बाद कुछ देशों में पी9 लाइट स्मार्टफोन को लिस्ट किया था। अब हुवावे ने पी9 को ही जी9 लाइट ( एक जैसे स्पेसिफिकेशन) के साथ चीन में पेश किया है। वहीं 7 इंच स्क्रीन में मीडियापैड एम2 इस सीरीज में कंपनी का तीसरा टैबलेट होगा। इससे पहले 10 इंच और 8 इंच वेरिएंट वाले टैबलेट लॉन्च हो चुके हैँ।

सबसे पहले बात जी9 लाइट स्मार्टफोन की, इस फोन में (1920 x 1080 पिक्सल) रिजॉल्यूशन वाला 5.2 इंच का फुल एचडी स्क्रीन है। फोन में 2.0 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाला 650 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। इससे पहले हॉनर 5सी में भी यही प्रोसेसर दिया गया था। इस डिवाइस में 3 जीबी रैम है। फोन 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

बात करें कैमरे की तो, हुवावे जी9 लाइट में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। सेल्फी के शौकीनों के लिए 8 अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में 3000 एमएएच की नॉन-रिमूवेबल बैटरी है।  हुवावे का यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है जिसके ऊपर ईएमयूआई 4.1 स्किन दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए हुवावे के इस फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रोयूएसबी 2.0 जैसे फीचर मौजूद हैं।
 

अब बात हुवावे मीडिया पैड एम2 7.0 टैबलेट की। कंपनी ने इसी साल मीडियापैड एम2 टैबलेट को 10.1 इंट डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया था। अब कंपनी ने 7 इंच डिस्प्ले के साथ मीडियापैड 7.0 पेश किया है। मीडियापैड एम2 7.0 हुवावे का पहला ऐसा टैबलेट है जो फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। टैबलेट में वॉल्यूम और पॉवर बटन के साथ किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। यह टैबलेट एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप पर चलता है जिसके ऊपर ईएमयूआई है।

इस टैबलेट में (1920 x 1200 पिक्सल) रिजॉल्यूशन का 7 इंच डिस्प्ले है जो हुवावे की क्लैरीवीयू 2.0 कलर एनहेंसमेंट तकनीक के साथ आता है। टैबलेट में स्नैपड्रैगन 615 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 405 जीपीयू है। रैम 3 जीबी है। मीडियापैड एम2 7.0 16 जीबी और 32 जीबी स्टोरेज के दो वेरिएंट में आता है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

टैबलेट में अपर्चर एफ/2.0 और एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। टैबलेट को पॉवरफुल बनाने के लिए 4360 एमएएच की बैटरी है जबकि 10.1 इंच वेरिएंट में 6660 एमएएच बैटरी दी गई थी। हुवावे मीडियापैड एम2 7.0 डुअल सिं डुअल स्टैंडबाय सपोर्ट करता है वहीं एम2 10.0 वाई-फाई और वाई-फाई+एलटीई वेरिएंट में आता है।

हुवावे जी9 लाइट और मीडियापैड एम2 7.0 के लॉन्च की खबर सबसे पहले फोनराडार द्वारा दी गई।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

ये भी पढ़े: , Huawei G9 L
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Flipkart Republic Day Sale: Acer, Asus जैसे ब्रांड के लैपटॉप पर 50% से ज्यादा की छूट!
  2. iPhone 18 Pro, Pro Max लॉन्च से पहले लीक हुआ लुक! मिल सकते हैं तीन नए शानदार कलर
  3. Amazon सेल में Rs 20 हजार से सस्ते हुए Vivo, Realme, Redmi, Infinix जैसे ब्रांड्स के ये धांसू फोन
  4. Amazon सेल में 55 इंच बड़े Samsung, Sony, Xiaomi के Smart TV हुए Rs 40 हजार से भी ज्यादा सस्ते!
  5. BMW की भारत में 3 नए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स लॉन्च करने की योजना, सेल्स में EVs की हिस्सेदारी बढ़ाने का टारगेट
  6. Amazon की सेल में Apple, Dell, HP और कई ब्रांड्स के थिन लैपटॉप्स पर भारी डिस्काउंट
  7. Amazon Great Republic Day सेल में Rs 5 हजार से सस्ते में मिल रहीं ये बेस्ट स्मार्टवॉच
  8. Amazon सेल में Rs 8 हजार से सस्ते मिल रहे Samsung, Realme, Redmi जैसे ब्रांड्स के ये स्मार्टफोन!
  9. Flipkart Republic Day Sale: 50 इंच बड़े Hisense, Haier, Philips स्मार्ट TV पर Rs 40 हजार तक डिस्काउंट!
  10. AI ने दिलवाया Rs 72 लाख का ईनाम! कंपनी के कर्मचारी को Elon Musk ने दिया बड़ा गिफ्ट
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »