एचटीसी एक्स9 के अपग्रेडेड वेरिएंट एक्स10 के बारे में ख़बरें आनी शुरू हो गईं हैं। दिसंबर में इस स्मार्टफोन की लॉन्च की
तारीख और कीमत के बारे में जानकारी सामने आई थी। अब इस स्मार्टफोन की तस्वीर व स्पेसिफिकेशन के बारे में लीक में पता चला है।
एक ताजा रिपोर्ट के
मुताबिक, जाने-माने टिप्सटर इवान ब्लास ने एचटीसी वन एक्स10 स्मार्टफोन की तस्वीर लीक की है। लीक के मुताबिक, इस फोन में एमटी6755 (हीलियो पी10) प्रोसेसर होगा। जबकि 5.5 इंच का फुलएचडी (1080 x 1920 पिक्सल) स्क्रीन दिया जाएगा। नए फोन में 16.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा हो सकता है। वहीं वन एक्स9 की तुलना में सेल्फी कैमरा में सुधार किया गया है और एचटीसी वन एक्स10 में 7.9 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। फोन में 3 जीबी रैम हो सकता है। फोन में 32 जीबी स्टोरेज होने का पता चला है।
अगर बेहतर और दमदार चिपसेट को छोड़ दें तो नए वन एक्स10 में बाकी सभी स्पेसिफिकेशन एचटीसी वन एक्स9 की तरह ही हैं। इसलिए इसे 2017 का वन एक्स9 वेरिएंट कहा जा सकता है। बात करें डिज़ाइन की तो पिछले फोन की तुलना में थोड़ा बदलाव हुआ है। लीक तस्वीरों में फोन को रियर व फ्रंट को देखा जा सकता है। स्मार्टफोन के रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिख रहा है।
बता दें कि, पिछले महीने ही एक रिपोर्ट में एचटीसी वन एक्स10 स्मार्टफोन के जनवरी में लॉन्च होने का खुलासा हुआ था। इस फोन को 288 डॉलर (करीब 19,500 रुपये) में लॉन्च किा जा सकता है। वन एक्स10 के अलावा एचटीसी मार्च के आखिर तक दो और स्मार्टफोन भी लॉन्च कर सकती है। इनमें फ्लैगशिप स्मार्टफोन एचटीसी 10 का 2017 वेरिएंट भी हो सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें