एचटीसी ने इस साल की शुरुआत में अपनी 'यू सीरीज़' में यू अल्ट्रा और यू प्ले
स्मार्टफोन पेश किए थे। पिछले महीने ही फ्लैगशिप एचटीसी यू स्मार्टफोन के कोडनेम 'ओसियन' का खुलासा हुआ था। इससे पहले आई ख़बरों में इस स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन और
फ़ीचर लीक हुए थे। पिछली रिपोर्ट में दावा किया गया था कि ताइवान की यह कंपनी अगले महीने एज सेंसर फ़ीचर से लैस एचटीसी यू स्मार्टफोन मार्केट में उतारेगी। अब इस फोन की पहली तस्वीर लीक हुई है।
इंटरनेट पर लीक हुई एचटीसी ओसियन की पहली तस्वीर से डिवाइस के डिज़ाइन का खुलासा होता है। जाने-माने टिप्सटर इवान ब्लास (@evleaks) ने आने वाले एचटीसी यू की तस्वीर को
ट्विटर पर पोस्ट किया। इस तस्वीर के अनुसार, इस फोन में एक रीफ्लैक्टिव ग्लास रियर दिख रहा है। इसके अलावा, फोन में अगले हिस्से पर कर्व्ड ग्लास और डिस्प्ले के नीचे एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखा जा सकता है। इस तस्वीर में रियरपर बींचोबीच एचटीसी लोगो जबकि ऊपर की तरफ बीच में रियर कैमरा है। रियर कैमरे के बराबर एलईडी फ्लैश दिया गया है।
इ
ससे पहले एक रिपोर्ट में पता चला था कि एचटीसी यू को अप्रैल महीने के आखिर तक लॉन्च किया जाएगा। ग्लोबल मार्केट में मई तक लॉन्च किए जाने की उम्मीद कर सकते हैं। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि एचटीसी यू ही एचटीसी ओसियन है जिसके बारे पहले ही जानकारी लीक हो चुकी है। इस फोन के मेटल में सेंसर लगे होंगे जिसकी मदद से यूज़र ऐप खोल सकेंगे। स्मार्टफोन के बायें और दायें किनारे पर स्वाइप करके, दबाकर और टैप करके अलग-अलग एक्शन परफॉर्म किए जा सकते हैं। आप चाहें तो @evleaks द्वारा साझा किए गए कंसेप्ट वीडियो के ज़रिए जान सकते हैं कि यह फ़ीचर किस तरह से काम करता है।
रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि एचटीसी यू में 5.5 इंच का डब्ल्यूक्वाडएचडी (1440x2560 पिक्सल) डिस्प्ले होगा और यह एंड्रॉयड 7.1 नूगा पर आधारित एचटीसी के अपने स्किन सेंस 9 पर चलेगा। हैंडसेट में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ सोनी आईएमएक्स362 सेंसर वाला 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। वहीं, फ्रंट पैनल पर आईएमएक्स351 सेंसर वाला 16 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 64 या 128 जीबी रहने की उम्मीद है। माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी रहेगा।
पुरानी रिपोर्ट में दावा किया गया था कि इसमें 4 जीबी या 6 जीबी रैम होगा। फोन डेड्रीम सपोर्ट, सेंस कंपेनियन, हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और डुअल सिम डुअल स्टैंडबाय कार्ड स्लॉट के साथ आएगा।