अब तक एचटीसी के वन ए9 (एरो) की कई तस्वीरें लीक हो चुकी हैं जिससे यही पता चला है कि
इसका डिजाइन आईफोन जैसा होगा। एक बार फिर कुछ और तस्वीरें सार्वजनिक हुई हैं जिन्हें एचटीसी वन ए9 के डमी यूनिट का बताया जा रहा है। मज़ेदार बात यह है कि लीक हुई तस्वीरों में वन ए9 के होम स्क्रीन पर 20 अक्टूबर की तारीख नज़र आ रही है। याद रहे कि इसी दिन
एचटीसी का लॉन्च इवेंट आयोजित किया जा रहा है।
नई तस्वीरों को भी देखकर ऐसा ही लग रहा है कि एचटीसी के इस स्मार्टफोन का डिजाइन आईफोन जैसा होगा, बोल्ड कर्व्ड एज और टॉप व बॉटम पर बने दो वायरलेस एंटिना के साथ। फ्रंट पैनल के निचले हिस्से पर एक फिजिकल बटन दिख रहा है, संभव है कि यह होम बटन के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर का भी काम करे। वन ए9 का रियर कैमरा हैंडसेट के टॉप में सेंटर पर है, ऐसा हमें ज्यादातर एंड्रॉयड फोन में नहीं देखने को मिलता। तस्वीरों से यह भी पता चला है कि पावर और वॉल्यूम बटन दायीं तरफ दिए गए हैं और सिम कार्ड व माइक्रो एसडी कार्ड के स्लॉट बायीं तरफ।
एचटीसी के 20 अक्टूबर के लॉन्च इवेंट की जानकारी पहले ही सार्वजनिक हो चुकी है। इसे देखते हुए हम इस इवेंट में एचटीसी वन ए9 या एरो को लॉन्च किए जाने की उम्मीद कर सकते हैं।
20 अक्टूबर के इवेंट के लिए कंपनी ने जो इनवाइट भेजा है उसपर लिखा है, "मीट तक मार्शमैलो फ्रॉम एचटीसी"। इतना तो साफ है कि एचटीसी का अगला डिवाइस लेटेस्ट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। ध्यान रहे कि एचटीसी के लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी की वेबसाइट पर की जाएगी।
पुरानी रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया था कि एचटीसी एरो ए9 में 5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन एमोलेड डिस्प्ले, 2 जीबी का रैम, 16 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज और माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट होगा।
इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, ओआईएस और बीएसआई सेंसर के साथ 4 अल्ट्रापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 2150 एमएएच की बैटरी होने की भी जानकारी दी गई है। यह मेटल बिल्ड स्मार्टफोन 7 मिलीमीटर पतला होगा।