एचटीसी इस साल
दो नेक्सस डिवाइस पर काम कर रही है। इन्हें 'एम1' और 'एस1' कोडनेम दिए गए हैं जो क्रमशः 'मार्लिन' और 'सेलफिश' के शॉर्टनेम हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि 'मार्लिन' और 'सेलफिश' हैंडसेट एंड्रॉयड नॉगट पर चलने वाले पहले डिवाइस होंगे।
अब इंटरनेट पर नई जानकारियां सार्वजनिक हुई हैं जिससे एचटीसी द्वारा बनाए जा रहे बड़े नेक्सस हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ है।
एंड्रॉयड पुलिस के मुताबिक, एचटीसी 'मार्लिन' में क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 820 या स्नैपड्रैगन 821/823 प्रोसेसर व 5.5 इंच का क्वाडएचडी (1440x2560 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले होगा।
'मार्लिन' नेक्सस स्मार्टफोन में रियर हिस्से पर फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा। इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट होने की भी जानकारी मिली है। ज्ञात हो कि टाइप-सी पोर्ट लेटेस्ट नेक्सस हैंडसेट का भी हिस्सा हैं। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कथित 'मार्लिन' नेक्सस हैंडसेट में 12 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। हैंडसेट में 4 जीबी रैम और 3450 एमएएच की बैटरी होने की भी जानकारी मिली है।
यह भी पता चला है कि 'मार्लिन' नेक्सस स्मार्टफोन में बॉटम-फायरिंग स्पीकर होंगे। यूज़र को 32 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलेगा। 64 जीबी स्टोरेज मॉडल नहीं पेश किया जाएगा। 'मार्लिन' नेक्सस स्मार्टफोन में ब्लूटूथ 4.2 कनेक्टिविटी फ़ीचर होगा।
एक
पुरानी रिपोर्ट में दावा किया गया था कि कथित एचटीसी 'सेलफिश' नेक्सस स्मार्टफोन में 5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले, 64-बिट क्वाड-कोर प्रोसेसर, 4 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज, 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 2770 एमएएच की बैटरी होगी। हैंडसेट में रियर हिस्से पर फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा और यह यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आएगा।
जानकारी मिली है कि गूगल की मालिक कंपनी अल्फाबेट ने नेक्सस डिवाइस बनाने के लिए एचटीसी के साथ तीन साल का करार किया है।