बार्सिलोना में चल रही
मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में डिजायर सीरीज में एचटीसी ने डिजायर 530, डिजायर 630 और डिजायर 825 नए स्
मार्टफोन लॉन्च किये। ताइवान की इस कंपनी ने अपने ग्लोबल वेरिएंट वन एक्स9 स्मार्टफोन का खुलासा भी किया, जिसे कंपनी ने इससे पहले सिर्फ चीन में लॉन्च किया था। हम ट्रेड शो में
एचटीसी डिजायर 530 स्मार्टफोन की पहली झलक से रू-ब-रू हुए, आप भी वीडियो में देखें पहली नजर में कैसा दिखता है यह फोन।
डिजायर सीरीज के इन तीनों स्मार्टफोन की सबसे खास बात 'माइक्रो स्प्लैश' के साथ इनके रंगीन पॉलीकार्बोनेट रियर पैनल हैं।
एचटीसी डिजायर 530 इन तीनों स्मार्टफोन में सबसे सस्ता होगा। इसका स्क्रीन 5.5 इंच का है। सिंगल सिम डिजायर 530 में 1.1 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर स्नैपड्रैगन 210 प्रोसेसर दिया गया है। रैम 1.5 जीबी है। स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 16जीबी हा जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से बड़ा सकते हैं। स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल रियर कैमरे के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में 2200 एमएएच की बैटरी है। स्मार्टफोन में 4जी एलटीई सपोर्ट भी मौजूद है।
(यह भी पढ़ें:
एचटीसी डिजायर 530, डिजायर 630 और डिजायर 825 लॉन्च, जानें सारे स्पेसिफिकेशन)
ये तीनों डिजायर स्मार्टफोन रिटेलर और एचटीसीडॉटकॉम के जरिये मिलेंगे। एचटीसी डिजायर 530, डिजायर 630 और डिजायर 825 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलेंगे।
इइस बीच कंपनी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन एचटीसी वन10 की टीजर तस्वीर जारी की है। टीजर तस्वीर पर स्मार्टफोन के किनारे पर तिरछे होने के साथ हैशटैग #powerof10 ही लिखा है। तस्वीर को देखने और 'वन एम' से पता चलता है कि स्मार्टफोन में मेटल बॉडी होगी। अभी तक एचटीसी के वन एम10 हैंडसेट की रिलीज डेट के बारे में कुछ भी पता नहीं चला है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: