HTC ने HTC Desire 22 Pro को मंगलवार को यूके में लॉन्च कर दिया है। एचटीसी का कहना है कि यह स्मार्टफोन बेहतरीन एक्सपीरियंस और 2D के साथ 3D कंटेंट को एक्सटेंड रिएलिटी (XR) पर चलाने के लिए तैयार किया गया है। इसमें 6.6 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें Snapdragon 695 5G SoC प्रोसेसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 32 मेगापिक्सल का प्रंट कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 4,520mAh बैटरी के साथ IP67 रेटिंग दी गई है जो कि डस्ट और पानी से बचाव सुनिश्चित करती है। आइए इस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं।
HTC Desire 22 Pro की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो
HTC Desire 22 Pro के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत GBP 399 यानी कि करीब 38,550 रुपये है। यह HTC स्मार्टफोन प्री-ऑर्डर के लिए यूके में उपलब्ध है और शिपिंग 1 अगस्त से शुरू होगी। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह Black कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
HTC Desire 22 Pro के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो HTC Desire 22 Pro में 6.6 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजॉल्यूशन 1080x2412 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 8GB RAM और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड 12 दिया गया है।
कैमरा की बात की जाए तो इसमें f/1.79 अपर्चर के साथ 64 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, f/2.4 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। कैमरा की बात करें तो इसमें f/2.0 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात की जाए तो इसमें 5G कनेक्टिविटी, 4G LTE, ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.1, एनएफसी और USB टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 4,520mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करता है।