HTC Desire 19s Launched: हैंडसेट निर्माता कंपनी HTC ने अपने नए एचटीसी डिज़ायर 19एस स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है। HTC Desire 19s कंपनी का लेटेस्ट और किफायती स्मार्टफोन है। अहम खासियतों की बात करें तो एचटीसी डिज़ायर 19एस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, एचडी+ स्क्रीन और फोन के पिछले हिस्से में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। आइए अब आपको HTC ब्रांड के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानकारी मुहैया कराते हैं।
HTC Desire 19s Price
एचटीसी डिज़ायर 19एस की कीमत 5,990 ताइवानी डॉलर (लगभग 14,200 रुपये) तय की गई है और ताइवान में HTC Desire 19s की बिक्री भी शुरू हो गई है। फिलहाल इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है कि ताइवान के अलावा एचटीसी डिज़ायर 19एस स्मार्टफोन को अन्य मार्केट में कब तक उतारा जाएगा।
एचटीसी डिज़ायर 19एस के दो कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, ब्लैक और ब्लू।
HTC ने अपने इस लेटेस्ट स्मार्टफोन का केवल एक ही वेरिएंट उतारा है जो 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट से लैस है।
HTC Desire 19s specifications
डुअल-सिम (नैनो) वाला एचटीसी डिज़ायर 19एस स्मार्टफोन Android 9 Pie पर आधारित सेंस यूआई पर चलता है। फोन में 6.2 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) डिस्प्ले है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम है।
HTC ब्रांड के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में जान फूंकने के लिए 3,850 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके अलावा यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और फोन के पिछले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर है। अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 32 जीबी स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, 4जी एलटीई सपोर्ट, 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक, एनएफसी, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5.0 और जीपीएस सपोर्ट मिलेगा।
HTC Desire 19s Camera
एचटीसी डिज़ायर 19एस के बैक पैनल पर तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर है, इसका अपर्चर एफ/1.85 है, 5 मेगापिक्सल का सुपर-वाइड-एंगल कैमरा सेंसर है, इसका अपर्चर एफ/2.2 है, साथ ही में अपर्चर एफ/2.2 वाला 5 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा।