एचटीसी के आने वाले स्मार्टफोन एचटीसी बोल्ट को लेकर कई दिनों से खबरें हैं। फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी लीक में सामने आ चुकी है। कंपनी द्वारा एचटीसी बोल्ट को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में
एचटीसी 10 ईवो नाम से पेश करने की खबरें हैं। हालांकि, अब इस स्मार्टफोन के लॉन्च की तारीख से जुड़ी एक अहम जानकारी का पता चला है।
ईप्राइस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एचटीसी बोल्ट (एचटीसी 10 ईवो) स्मार्टफोन कंपनी के घरेलू बाजार ताइवान में प्री-ऑर्डर के लिए नवंबर के आखिर तक उपलब्ध हो सकता है। अगर यह रिपोर्ट सही है तो इसका मतलब है कि कंपनी जल्द फोन से पर्दा उठा सकती है।
इससे पहले पता चला था कि एचटीसी बोल्ट स्मार्टफोन को अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में एचटीसी 10 ईवो के नाम से बेचा जाएगा। इसके अलावा ऑनलाइन लीक हुईं तस्वीरों से एचटीसी बोल्ट में
हेडफोन जैक ना होने की भी जानकारी सामने आ चुकी है।
एचटीसी 10 की तरह इस मेटल स्मार्टफोन में चैम्फर्ड किनारे और एंटीना लाइन होंगे। फोन के अगले हिस्से में होम बटन के इधर-उधर नेविगेशन बटन दिए गए हैं जो फ्लैगशिप एचटीसी 10 की तरह ही है। इस होम बटन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा। ऐसा लगता है कि कंपनी एचटीसी बोल्ट का लुक एचटीसी 10 जैसा ही रखना चाहती है।
एंड्रॉयड नूगा के साथ आने वाले एचटीसी बोल्ट में एक 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले होगा। फोन में 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज हो सकती है। इस फोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 18 मेगापिक्सल का कैमरा और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।