एचटीसी ने हाल ही में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन
एचटीसी 10 पेश किया था। इसी स्मार्टफोन के साथ एचटीसी के एस और वेरिएंट एचटीसी 10 लाइफस्टाइल के कुछ बाजारों में लॉन्च होने की चर्चा हुई थी। अब यह स्मार्टफोन भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है।
एचटीसी 10 लाइफस्टाइल स्मार्टफोन ऑनलाइन व ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर उपलब्ध है लेकिन फिलहाल कुछ चुनिंदा रिटेलर के पास ही एचटीसी 10 लाइफस्टाइल का स्टॉक मौजूद है। ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट ओनलीमोबाइल्स पर इस फोन को 47,990 रुपये में
लिस्ट किया गया है लेकिन फोन के रिटेल बॉक्स पर इस डिवाइस की कीमत 52,800 रुपये दिखाई गई है।
कुछ दिनों पहले ही भारत में 52,990 रुपये की कीमत पर एचटीसी 10 फ्लैशिप स्मार्टफोन की बिक्री शुरू हुई थी। एचटीसी 10 लाइफस्टाइल स्मार्टफोन में 5.20 इंच का 1440x2560 पिक्सल डिस्प्ले है। इस फोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज़ प्रोसेसर है। फोन में 3 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी की है। बात करें कैमरे की तो एचटीसी 10 लाइफस्टाइल में 12 अल्ट्रापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है जिसके ऊपर एचटीसी सेंस का इस्तेमाल किया गया है। अब बात कैमरा सेटअप की। हैंडसेट में 12 अल्ट्रापिक्सल लेज़र ऑटोफोकस कैमरा है जो डुअल टोन एलईडी फ्लैश, बीएसआई सेंसर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन से लैस है। नया एचटीसी 10 फ्लैगशिप स्मार्टफोन स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। इसका 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑटोफोकस, बीएसआई सेंसर, ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन से लैस है।
कनेक्टिविटी की बात करें तो एचटीसी 10 लाइफस्टाइल में ब्लूटूथ 4.2, एनएफसी, डीएलएनए, जीपीआरएस/ एज, 3जी और 4जी फ़ीचर दिए गए हैं। यह हैंडसेट भारत में भी 4जी नेटवर्क को सपोर्ट करेगा। स्मार्टफोन को पावर देने का काम करेगी 3000 एमएएच की बैटरी।