हैंडसेट निर्माता कंपनी Huawei के सब ब्रांड Honor View 20 की प्री-बुकिंग भारत में 15 जनवरी से शुरू हो जाएगी। हॉनर व्यू20 को भारतीय बाजार में 29 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर Honor View 20 के लिए अलग से एक पेज भी बनाया गया है। बता दें कि, कंपनी के आधिकारिक HiHonor India स्टोर पर भी हैंडसेट के लिए प्री-बुकिंग की जाएगी। पिछले महीने चीनी मार्केट में लॉन्च हुए Honor V20 का ग्लोबल वेरिएंट है Honor View 20।
हॉनर व्यू 20 की अहम खासियतों की बात करें तो इसमें सेल्फी सेंसर के लिए डिस्प्ले में छेद, पिछले हिस्से पर दो रियर कैमरे और 48 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। 29 जनवरी तक हैंडसेट के लिए प्री-बुकिंग की जा सकेगी। प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को कंपनी की तरफ से हॉनर स्पोर्ट बीटी ईयरफोन फ्री दिए जाएंगे। इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए Amazon पर Honor View 20 गिफ्ट कार्ड पेज पर जाना होगा। सभी अहम चीजों को पूरा करने के बाद ग्राहक को ईमेल के जरिए गिफ्ट कार्ड भेजा जाएगा।
30 जनवरी को
Honor View 20 की बिक्री शुरू होने पर हैंडसेट को उसी अकाउंट से खरीदें जिससे आपने गिफ्ट कार्ड की खरीदी की थी। डिवाइस को खरीदने के बाद अमेजन की तरफ से 15 फरवरी तक कूपन कोड ईमेल किया जाएगा। इसके बाद ग्राहक कूपन कोड का इस्तेमाल कर फ्री में
Amazon से ईयरफोन ले पाएंगे। आप चाहें तो
HiHonor इंडिया स्टोर पर जाकर भी प्री-बुकिंग करा सकते हैं।
दोनों ही वेबसाइट पर प्री-बुकिंग के लिए 1,000 रुपये का भुगतान करना होगा। सेल्फी सेंसर में छेद वाले इस स्मार्टफोन को पेरिस में 22 जनवरी को आयोजित एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाना है। याद करा दें कि, पिछले साल 27 दिसंबर को कंपनी ने चीनी मार्केट में
Honor V20 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था।
Honor View 20 की प्री-बुकिंग ठीक उसी दिन शुरू होगी जिस दिन भारत में
Honor 10 Lite स्मार्टफोन को
लॉन्च किया जाना है। इस फोन में वाटरड्रॉप नॉच, दो रियर कैमरे, स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर और 3,400 एमएएच की बैटरी दी गई है। हॉनर 10 लाइट एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर बेचा जाएगा।
Honor View 20 की भारत में संभावित कीमत
भारतीय बाजार में हॉनर व्यू 20 का दाम क्या होगा, फिलहाल इस बात से पर्दा उठना बाकी है, लेकिन चीनी मार्केट में Honor View 20 की कीमत 2,999 चीनी युआन (करीब 30,400 रुपये) से शुरू होती है। यह दाम 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। इस फोन का 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी है। इसे चीनी मार्केट में 3,499 चीनी युआन (करीब 35,500 रुपये) में बेचा जाएगा। यह फोन चार्म ब्लू, रेड और मिडनाइट ब्लैक रंग में उपलब्ध होगा। Honor ने इस फोन का Moschcino Edition भी लॉन्च किया है। 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन का दाम 3,999 चीनी युआन (करीब 40,600 रुपये) है। डिवाइस लाल और ब्लू रंग में आएगा। उम्मीद है कि भारत में Honor View 20 की कीमत इसी के आसपास हो सकती है।
Honor View 20 का डिस्प्ले, प्रोसेसर और स्टोरेज
Honor V20 का ही ग्लोबल वेरिएंट है हॉनर वी20, ऐसे में उम्मीद है कि दोनों के स्पेसिफिकेशन एक दूसरे से मिलते जुलते होंगे। डुअल-सिम Honor V20 उर्फ हॉनर व्यू 20 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित मैजिकयूआई 2.0.1 पर चलेगा। इसमें 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2310 पिक्सल) टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले है, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। इसमें कंपनी के लेटेस्ट 7एनएम ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरिन 980 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। रैम के दो विकल्प हैं- 6 जीबी और 8 जीबी। इनबिल्ट स्टोरेज के भी दो विकल्प हैं- 128 जीबी और 256 जीबी। फोन में माइक्रोएसडी कार्ड के लिए कोई सपोर्ट नहीं है।
Honor View 20 का कैमरा
कैमरा सेटअप की बात करें तो Honor V20 में 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर है। यह प्राइमरी सेंसर एफ/1.8 अपर्चर, 960 फ्रेम प्रति सेकेंड स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट, ऑटोफोकस, एआई एचडीआर और एलईडी फ्लैश से लैस है। इसके साथ जुगलबंदी में 3D Time of Flight (ToF) सेंसर भी काम करेगा। इस पर इमेज का डेप्थ कैपचर करने की जिम्मेदारी है। फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह फिक्स्ड फोकस सेंसर है। एआई फोटो, नाइट सीन, पोर्ट्रेट, फन एआर, टाइम-लैप्स फोटोग्राफी और स्लो-मोशन जैसे कैमरा फीचर इस फोन का हिस्सा हैं।
Honor View 20 की बैटरी और अन्य स्पेसिफिकेशन
Honor V20 की बैटरी 4,000 एमएएच की है। यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी ने पहले ही बताया था कि Honor V20 लिंक टर्बो टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इस तकनीक की मदद से फोन अपने आप ही डेटा और वाई-फाई के बीच स्विच कर लेता है। ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी जैसे कनेक्टिविटी फीचर फोन का हिस्सा हैं। इस फोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी दिए गए हैं।