Honor V30, Honor V30 Pro: हॉनर ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया था कि कंपनी के आगामी हॉनर वी30 सीरीज़ के फोन Kirin 990 5G चिपसेट से लैस होंगे। एक नए लीक से इस बात का संकेत मिला है कि Huawei का सब-ब्रांड हॉनर जल्द एक नहीं बल्कि हॉनर वी30 सीरीज़ के अंतर्गत दो नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा Honor V30 और Honor V30 Pro स्मार्टफोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन भी लीक हो गए हैं। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि हॉनर वी30 और हॉनर वी30 प्रो को आखिर कब तक लॉन्च किया जाएगा।
टिप्स्टर Teme (@ RODENT950) द्वारा किए
ट्वीट के अनुसार, Honor दो नए फ्लैगशिप फोन हॉनर वी30 और हॉनर वी30 प्रो को लॉन्च करने की तैयारी में है। टिप्स्टर ने एक तस्वीर को भी शेयर किया है जिसे लेकर कहा जा रहा है कि यह Honor V30 है। फोन में पतले-बेज़ल के साथ फुल-स्क्रीन डिस्प्ले और स्क्रीन पर बायीं ओर फ्रंट कैमरा को होल-पंच में जगह मिली है।
Honor V30 के फ्रंट साइड का डिज़ाइन Honor 20 से मिलता जुलता है। ट्वीट में इस बात का भी जिक्र है कि हॉनर वी30 में किरिन 990 प्रोसेसर का इस्तेमाल हो सकता है। दूसरी ओर, Honor V30 Pro में किरिन 990 5जी चिपसेट का इस्तेमाल हो सकता है, इस बात की पुष्टि पिछले महीने भी हुई थी। लीक स्पेसिफिकेशन की बात करें तो हुवावे वी30 में सिंगल होल-पंच फ्रंट कैमरा के साथ एलसीडी डिस्प्ले है।
Honor V30 Pro, Honor V30 Camera
इसके अलावा फोन के पिछले हिस्से में तीन रियर कैमरे हो सकते हैं, इसमें 60 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जा सकता है। फोन में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है जो 22.5 वॉट सुपरचार्ज सपोर्ट के साथ आ सकती है। पावरफुल हॉनर वी30 प्रो की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे हो सकते हैं और इसका प्राइमरी सेंसर 60 मेगापिक्सल का हो सकता है।
आगामी हॉनर फ्लैगशिप फोन में डुअल पंच-होल सेल्फी कैमरा के साथ एमोलेड डिस्प्ले हो सकता है। फोन में जान फूंकने के लिए 4,200 एमएएच की बैटरी हो सकती है जो 40 वॉट सुपरचार्ज सपोर्ट के साथ आ सकती है। इसके अलावा Honor V30 Pro को लेकर दावा किया गया है कि यह 15 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।