Honor Power 2 इस साल अप्रैल में लॉन्च हुए Honor Power का सक्सेसर होगा, जो 8,000mAh बैटरी के साथ आता है।
Photo Credit: Honor
Honor Power (ऊपर फोटो में) के सक्सेसर के रूप में लॉन्च हो सकता है Honor Power 2
Honor जल्द ही अपने अगले पावरफुल स्मार्टफोन - Honor Power 2 को लॉन्च करने की तैयारी में है और नए लीक्स इस डिवाइस के बारे में दिलचस्प डिटेल्स सामने ला रहे हैं। यह फोन 10,000mAh तक की विशाल बैटरी के साथ आ सकता है, जो इसे अब तक के सबसे लॉन्ग-लास्टिंग स्मार्टफोन्स में से एक बना सकता है। खास बात ये है कि इतनी बड़ी बैटरी के बावजूद इसकी मोटाई कथित तौर पर सिर्फ 8mm होगी, यानी Honor ने बैटरी और डिजाइन के बीच जबरदस्त बैलेंस हासिल किया है।
चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सामने आए लीक के अनुसार, Honor Power 2 में 1.5K LTPS फ्लैट डिस्प्ले, ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर और ड्रॉप-रेसिस्टेंट बॉडी जैसे फीचर्स शामिल होंगे। फोन को पावर देगा MediaTek का आने वाला Dimensity 8500 चिपसेट, जो अभी तक लॉन्च नहीं हुआ है। यानी ये फोन परफॉर्मेंस और एफिशिएंसी दोनों के मामले में हाई-क्लास स्पेक्स ऑफर कर सकता है।
वहीं, Honor डिवाइस की सबसे बड़ी खासियत बड़ी बैटरी होगी। DSC के मुताबिक, Honor Power 2 में 10,000mAh कैपेसिटी का पैक मिलेगा। इतनी बैटरी के फोन को कम से कम दो दिन तक चलाने की उम्मीद की जा सकती है। अभी तक इतनी बैटरी कुछ चाइनीज कंपनी के रग्ड फोन में देखने को मिलती थी, लेकिन इस बार Honor ने यहां एक और कमाल किया है। लीक कहता है कि इस बड़ी बैटरी को मात्र 8mm मोटी बॉडी में फिट किया गया है।
Honor Power 2 इस साल अप्रैल में लॉन्च हुए Honor Power का सक्सेसर होगा, जो 8,000mAh बैटरी के साथ आता है। इस फोन में 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फिलहाल लीक ने अपकमिंग फोन के चार्जिंग आउटपुट के बारे में जानकारी नहीं दी है, लेकिन ऐसी उम्मीद की जा सकती है कि ये पिछले मॉडल के समान या उससे ज्यादा होगी।
पुराने मॉडल में 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया था, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 4,000 निट्स पीक ब्राइटनेस और HDR सपोर्ट मौजूद था। परफॉर्मेंस के लिए Honor Power में Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट था। पीछे 50MP + 5MP का डुअल कैमरा सेटअप और फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा था।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन