Honor Play 20 स्मार्टफोन को इस साल अप्रैल महीने में चीन में लॉन्च किया गया था। हालांकि, तब फोन में तीन कॉन्फिग्रेशन्स पेश किए गए थे, जिसमें बेस वेरिएंट 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज था। कंपनी ने रैम में तीन विकल्प पेश किए थे। लेकिन अब कंपनी ने इस फोन का एक नया वेरिएंट पेश किया है, अब यह फोन 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट में भी मिलेगा। अब आपको रैम विकल्प के साथ स्टोरेज विकल्प को भी चुनने की आज़ादी मिलेगी। बता दें, इस फोन में चार कलर ऑप्शन मिलते हैं।
Honor Play 20 price
Honor Play 20 के नए 4 जीबी + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की
कीमत CNY 799 (लगभग 9,342 रुपये) है। इसके अलावा, फोन के 4 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 899 (लगभग 10,551 रुपये) है। वहीं, फोन का 6 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट CNY 1,099 (लगभग 12,899 रुपये) में आता है और फोन का 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,399 (लगभग 16,420 रुपये) है। जैसे कि हमने बताया यह फोन चार कलर ऑप्शन्स में आता है, जो Magic Night Black, Iceland White, Aurora Blue और Titanium Silver।
Honor Play 20 specifications
डुअल-सिम हॉनर प्ले 20 फोन Android 10 पर काम करता है। फोन में 6.5 इंच का एचडी+ TFT LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ सेल्फी के लिए नॉच डिज़ाइन मिलता है। इसके अलावा, हॉनर प्ले 20 स्मार्टफोन UNISOC T610 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलती है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद हैं। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 5 मेगापिक्सेल सेंसर दिया गया है।
फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की है, जिसके साथ 10 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।