हॉनर ने 10,999 रुपये में लॉन्च किया चार कैमरे वाले Honor 9 Lite को

हुवावे के हॉनर ब्रांड का चार कैमरे वाला स्मार्टफोन हॉनर 9 लाइट बुधवार को भारत में एक इवेंट में लॉन्च किया गया। कंपनी इससे पहले भारत में चार कैमरे वाला हॉनर 9आई लॉन्च कर चुकी है। हॉनर 9 लाइट की बिक्री जनवरी से शुरू होगी। फोन एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर मिलेगा।

हॉनर ने 10,999 रुपये में लॉन्च किया चार कैमरे वाले Honor 9 Lite को
ख़ास बातें
  • हॉनर 9 लाइट में दो रियर व दो फ्रंट कैमरे दिए गए हैं
  • फोन को भारत में दो रैम व वेरिएंट में पेश किया गया है
  • फोन की कीमत भारत में रुपये है
विज्ञापन
हुवावे टर्मिनल के हॉनर ब्रांड ने भारत में अपना एक और चार कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया है। हम बात कर रहे हैं हॉनर 9 लाइट की, जिसे बुधवार को एक इवेंट में पेश किया गया। याद रहे कि हॉनर 9आई भारतीय मार्केट में कंपनी का पहला चार कैमरे वाला हैंडसेट है। हॉनर 9 लाइट की बिक्री जनवरी से शुरू होगी। फोन एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर मिलेगा। चार कैमरे का मतलब है कि आपको फ्रंट व रियर पर दो-दो कैमरे मिलेंगे। Honor 9 Lite हैंडसेट एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर आधारित कंपनी की लेटेस्ट ईएमयूआई 8.0 पर चलता है। हॉनर के इस फोन के दो वेरिएंट पेश किए गए हैं जो रैम और स्टोरेज पर आधारित हैं। इस हैंडसेट को बीते साल दिसंबर में चीन में लॉन्च किया गया था।
 

हॉनर 9 लाइट की भारत में कीमत व लॉन्च ऑफर

हॉनर के इस स्मार्टफोन के 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज की कीमत भारत में 10,999 रुपये है। 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। दोनों वेरिएंट की बिक्री एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट और हॉनर इंडिया स्टोर पर फ्लैश सेल के जरिए होगी। पहली फ्लैश सेल 21 जनवरी, रविवार को रात 12 बजे से होगी। जबकि दूसरी फ्लैश सेल 22 जनवरी को दोपहर 12 बजे और तीसरी फ्लैश सेल 23 जनवरी को दोपहर 12 बजे होगी। याद दिला दें कि चीन में कंपनी ने 4 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी पेश किया गया था। हालांकि, भारत में इस वेरिएंट को नहीं लाया गया है। भारत में लॉन्च हुए दोनों वेरिएंट मिडनाइट ब्लैक, सैफ़ायर ब्लू और ग्लेशियर ग्रे कलर में मिलेंगे।

लॉन्च ऑफर की बात करें तो हॉनर 9 लाइट खरीदने वाले ग्राहकों को सिटीबैंक डेबिट व क्रेडिट कार्ड के साथ 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।
 
honor 9 lite
 

हॉनर 9 लाइट स्पेसिफिकेशन

हॉनर 9 लाइट एक डुअल सिम स्मार्टफोन है। यह एंड्रॉयड 8.0 ओरियो आधारित कंपनी की लेटेस्ट ईएमयूआई 8.0 पर चलता है। नए हैंडसेट में 5.65 इंच फुल एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। स्क्रीन की डेनसिटी 428 पिक्सल प्रति इंच है। हॉनर 9 लाइट में ऑक्टा-कोर हुवावे हाईसिलिकॉन किरिन 659 प्रोसेसर है। फोन 3 जीबी व 4 जीबी रैम वेरिएंट में मिलता है।

जैसा कि हमने पहले बताया कि हॉनर 9 लाइट चार कैमरों के साथ आता है। फ्रंट व रियर पर 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरे वाला डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। रियर कैमरा एलईडी फ्लैश व पीडीएएफ ऑटोफोकस के साथ आता है।

स्टोरेज की बात करें तो हॉनर 9 लाइट 32 जीबी व 64 जीबी के दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है। दोनों की स्टोरेज को 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाना संभव है। फोन में हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में ब्लूटूथ, वाई-फलाई 802.11 बी/जी/एन, 4जी वीओएलटीई,जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी (ओटीजी के साथ) और 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिए गए हैं। सेंसर की बात करें तो फोन में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर और मैग्नेटोमीटर व प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं।

हॉनर 9 लाइट में 3000 एमएएच की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि बैटरी 3जी पर 20 घंटे तक का टॉक टाइम और 24 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देगी। इसके अलावा हैंडसेट के 2 घंटे और 20 मिनट में ही पूरी तरह से चार्ज हो जाने का दावा है। हॉनर 9 लाइट का डाइमेंशन 151x71.9x7.6 मिलीमीटर और वज़न 149 ग्राम है।
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • खूबियां
  • Striking looks and low weight
  • Vivid display
  • Competent front cameras
  • कमियां
  • Battery life could be better
  • Average rear cameras
  • UI isn't very snappy
डिस्प्ले5.65 इंच
प्रोसेसरहाइसिलिकॉन किरिन 659
फ्रंट कैमरा13-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल
रियर कैमरा13-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल
रैम4 जीबी
स्टोरेज64 जीबी
बैटरी क्षमता3000 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 8.0
रिज़ॉल्यूशन1080x2160 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. New Year पर क्विक डिलीवरी के भरोसे न रहें! Zomato-Swiggy से लेकर Flipkart तक आज भी जारी रहेगी हड़ताल
  2. साल 2025 की यादों को Google Photos की मदद से करें तैयार, ये है आसान तरीका
  3. Realme Narzo 90x 5G vs Oppo K13x 5G vs Samsung Galaxy F16 5G: खरीदने से पहले जानें कौन सा है बैस्ट
  4. जरा सी चूक और PAN हो जाएगा बंद, Aadhaar-PAN लिंक है या नहीं? 2 मिनट में ऐसे करें स्टेटस चेक
  5. ट्रेन टिकट बुक करने पर 3% का डिस्काउंट, यहांं से करें बुक
  6. iPhone 16 को Rs 12 हजार सस्ता खरीदने का 2025 में आखिरी मौका! यहां मिल रही है डील
  7. Aadhaar अपडेट के लिए अब नए दस्तावेजों की होगी जरूरत, देखें नई लिस्ट
  8. Ola Electric को 4680 Bharat Cell वाली Roadster X+ मोटरसाइकिल के लिए मिला सरकार से अप्रूवल
  9. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को अश्लील कंटेंट पर सरकार ने दी कड़ी चेतावनी
  10. स्मार्टफोन को बना दिया ऑल-इन-वन कंप्यूटर! ऑनलाइन शेयर किया CyberDeck बनाने का पूरा तरीका
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »