Honor 8X के लाल रंग वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। याद रहे कि इस फोन को 23 नवंबर को प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। Huawei के सब-ब्रांड हॉनर ने अब नए कलर मॉडल को पेश करने की जानकारी दी है। अब तक Honor 8X ब्लैक और ब्लू रंग में उपलब्ध में रहा है। अक्टूबर में लॉन्च किए जाने के दौरान Honor ने तीनों रंग वाले वेरिएंट के बारे में जानकारी दी थी। लेकिन उस वक्त लाल रंग वाले वेरिएंट को पेश नहीं किया गया था। अब जानकारी मिली है कि Honor 8X के लाल रंग वाले मॉडल को 28 नवंबर से Amazon India की वेबसाइट पर बेचा जाएगा।
Honor 8X को सबसे पहले
चीन में लॉन्च किया गया था। भारत में इसे बीते महीने ही
लाया गया था। अहम खासियतों की बात करें तो हॉनर 8एक्स डुअल रियर कैमरा सेटअप, प्रीमियम ग्लास फिनिश बैक, जीपीयू टर्बो टेक्नोलॉजी और डिस्प्ले नॉच के साथ आता है। हाल ही में आयोजित Honor Black Friday Sale के दौरान Honor 8X के लाल कलर वाले वेरिेएंट को प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया गया था।
Honor 8X की भारत में कीमत
हॉनर 8एक्स की कीमत 14,999 रुपये से शुरू होती है। इस दाम में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को बेचा जाता है। Honor 8X के दो और वेरिएंट हैं- 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज व 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज, और इनकी कीमतें क्रमशः 16,999 रुपये और 18,999 रुपये है। जैसा कि हमने आपको पहले बताया, लाल रंग वाले वेरिएंट को 28 नवंबर से उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा बुधवार से Honor 8X का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट ब्लू व ब्लैक रंग में उपलब्ध होगा।
(पढ़ें:
हॉनर 8एक्स का रिव्यू)
Honor 8X स्पेसिफिकेशन
डुअल-सिम (नैनो) वाला हॉनर 8एक्स ईएमयूआई 8.2.0 पर आधारित Android 8.1 ओरियो पर चलता है। Honor 8X में 6.5 इंच का फुल एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) टीएफटी आईपीएस डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए Honor 8X में हाईसिलिकॉन किरिन 710 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी और 6 जीबी रैम के विकल्प दिए गए हैं। स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 64 जीबी और 128 जीबी। जैसा कि हमने आपको पहले बताया, हॉनर 8एक्स के तीन वेरिएंट होंगे जो रैम और स्टोरेज पर आधारित हैं- 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज।
अब बात कैमरा सेटअप की। पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका प्राइमरी सेंसर 20 मेगापिक्सल का और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का होगा। रियर कैमरा का अर्पचर एफ/1.8 है। बेहतर पिक्चर क्वालिटी के लिए बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश भी मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फ्रंट कैमरे का अर्पचर एफ/2.0 है। कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ वर्जन 4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 मिलीमीटर का हेडफोन जैक मिलेगा। पावर बैकअप के लिए 3,750 एमएएच की बैटरी है। Honor 8X की लंबाई-चौड़ाई 160.4x76.6x7.8 मिलीमीटर है।