हैंडसेट निर्माता कंपनी Huawei के सब ब्रांड हॉनर के आगामी स्मार्टफोन Honor 8A के स्पेसिफिकेशन और रेंडर (ग्राफिक्स से बनी तस्वीर) लीक हो गए हैं। स्पेसिफिकेशन के अलावा सामने आई तस्वीर में हॉनर 8ए ब्लैक और ब्लू रंग में नजर आ रहा है। Honor 8A स्मार्टफोन को चीनी मार्केट में 8 जनवरी 2019 को लॉन्च किया जाना है। Honor 7A का अपग्रेड वर्जन होगा हॉनर 8ए। Honor 8A स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर और ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। उम्मीद है कि हॉनर ब्रांड का यह हैंडसेट स्टीरियो स्पीकर्स के साथ उतारा जा सकता है।
Honor 8A के संभावित स्पेसिफिकेशन
वेबसाइट
DroidShout की रिपोर्ट के मुताबिक, हॉनर 8ए स्मार्टफोन ईएमयूआई 9.0 पर आधारित एंड्रॉयड 9.0 के साथ आएगा। Honor 8A में 6.09 इंच का एचडी+ (720x1560 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम दी जा सकती है। स्टोरेज के लिए Honor 8A में 32 जीबी और 64 जीबी का विकल्प होने की उम्मीद है।
अब बात कैमरा सेटअप की। हॉनर 8ए स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरे के साथ 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे का ज़िक्र है। याद करा दें कि,
Honor 7A में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक, Honor 8A स्मार्टफोन में डुअल-सिम और स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट होगा। फोन में जान फूंकने के लिए 3,020 एमएएच की बैटरी हो सकती है।
Honor 8A के लीक रेंडर
हॉनर 8ए के रेंडर (ग्राफिक्स से बनी तस्वीर) को वेबसाइट DroidShout द्वारा शेयर किया गया है। रेंडर से फोन के डिजाइन का पता चल रहा है। लीक हुई तस्वीर में फोन के फ्रंट पैनल पर वॉटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच की झलक मिली है। Honor 8A स्मार्टफोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो ज्यादा होगा। फोन के पिछले हिस्से पर डुअल-शेड बैक पैनल नजर आ रहा है और कंपनी 8 जनवरी को चीनी मार्केट में अपने स्मार्टफोन को
लॉन्च करेगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें