हॉनर 8 लाइट में है कितना दम, जानें

Honor 8 Lite First Impressions in Hindi। हुवावे के हॉनर 8 लाइट स्मार्टफोन को सबसे पहले फरवरी में फिनलैंड में लॉन्च किया गया था। और अब इस डिवाइस को भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया जाना है। अभी इस स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन फोन को ब्लैक और ब्लू कलर वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। हमने इस फोन के साथ थोड़ा समय गुज़ारा और जाना कि इस फोन में क्या कुछ ख़ास है।

विज्ञापन
संकेत विजयसारथी, अपडेटेड: 12 जुलाई 2017 11:32 IST
ख़ास बातें
  • हॉनर 8 लाइट एंड्रॉयड नूगा आधारित ईएमयूआई 5.0 नूगा पर चलता है
  • इसमें फ्रंट व रियर पर कर्व्ड -एज ग्लास हैं
  • इस फोन में 4 जीबी रैम और किरिन 655 प्रोसेसर है
हुवावे के हॉनर 8 लाइट स्मार्टफोन को सबसे पहले फरवरी में फिनलैंड में लॉन्च किया गया था। और अब इस डिवाइस को भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया जाना है। अभी इस स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन फोन को ब्लैक और ब्लू कलर वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। हमने इस फोन के साथ थोड़ा समय गुज़ारा और जाना कि इस फोन में क्या कुछ ख़ास है।

सबसे पहले हम फोन के डिज़ाइन की बात करें तो, हॉनर 8 लाइट का डिज़ाइन हॉनर 8 स्मार्टफोन जैसा ही है। यह स्मार्टफोन देखने में आकर्षक लगता है, खासतौर पर ब्लैक कलर वेरिएंट। हमने ब्लैक कलर वेरिएंट के साथ ही समय व्यतीत किया। फोन के फ्रंट व रियर पर 2.5डी कर्व्ड किनारे हैं जिसके चारों तरफ़ मेटल का फ्रेम है और यह सैमसंग की गैलेक्सी ए-सीरीज़ की तरह लगता है। निर्माताओं ने डिवाइस को प्रीमियम अहसास देने के लिए ग्लास का इस्तेमाल किया है और हॉनर 8 यही अहसास देता भी है। फोन का रियर, फ्रंट की तरह बहुत जल्दी निशान तो नहीं होता लेकिन इस पर उंगलियों के निशान रह ही जाते हैं। मेटल फ्रेम के चलते फोन कुल मिलाकर मजबूत लगता है, फिज़िकल बटन थोड़ा निराश करने वाले लगते हैं।

फोन में वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दांयीं तरफ़ दिए गए हैं। जबकि बांयीं तरफ एक हाइब्रिड डुअल-सिम ट्रे है। यूज़र दो नैनो सिम या एक नैनो सिम और एक माइक्रोएसडी कार्ड विकल्प चुन सकते हैं। फोन के डिज़ाइन को हॉनर 8 की तुलना में कुछ बदला गया है। उदाहरण के लिए, हॉनर 8 लाइट के निचले हिस्से पर दो स्पीकर ग्रिल हैं और इसमें ऊपर की तरफ़ एक 3.5 एमएम ऑडियो सॉकेट है। जबकि हॉनर 8 में नीचे की तरफ एक स्पीकर ग्रिल और कनेक्टर दिया गया था।
 

हॉनर 8 का 'लाइट वेरिएंट' होने के वज़ह से फोन में कुछ फ़ीचर कम कर दिए गए हैं, जैसे कि रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर जो कि डबल टैप करने पर फिज़िकल बटन की तरह काम नहीं करता। इसके अलावा फोन में डुअल रियर कैमरे की जगह एक सिंगल कैमरा है।

7.6 एमएम की मोटाई के साथ फोन हाथ में सुविधाजनक लगता है और पकड़ने में आसान लगता है। हालांकि, कुछ यूज़र के लिए ग्लास रियर फोन के फिसलने की वज़ह हो सकती है। 147 ग्राम  वज़न के साथ, हॉनर 8 लाइट स्मार्टफोन हॉनर 8 से थोड़ा सा हल्का है, और इसे पूरे दिन इस्तेमाल करने के दौरान परेशानी नहीं होनी चाहिए। फोन के सुविधाजनक होने और बनावट को लेकर हम अपना फैसला फोन के विस्तृत रिव्यू तक रिज़र्व रखेंगे।
Advertisement
 

जब हमने हॉनर 8 का रिव्यू किया था, हमें इसका फुल एचडी डिस्प्ले पसंद आया था। और हॉनर 8 लाइट ने भी हमें निराश नहीं किया। नए डिवाइस में हॉनर 8 की तरह, 5.2 इंच फुल एचडी (1080x1920) डिस्प्ले है और हमें इसके कलर भी अच्छे लगे। ईएमयूआई के नए वर्ज़न में आई कंफर्ट मोड दिया गया है जिससे हर चीज में एक यलो अहसास होता है। कंपनी के मुताबिक, इससे स्क्रीन आंखों के लिए सुकून भरा लगता है।

हॉनर 8 लाइट ईएमयूआई 5.0 पर चलता है जो कि एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर आधारित है। फोन में हुवावे का ऑक्टा-कोर किरिन 655 प्रोसेसर है जो 4 जीबी रैम के साथ आता है। इस फोन में 64 जीबी स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। हैंडसेट के साथ गुज़ारे कम वक्त में हमें यूआई काफ़ी आसान लगा। ऐप स्विच करते समय हमें कोई दिक्कत नहीं हुई और सभी ऐप फटाफट चले। हालांकि, कभी-कभी डिवाइस टच को नहीं पहचानता जैसे कि ब्राइटनेस बढ़ाते या घटाते समय। फिंगरप्रिंट सेंसर बेहद तेज है और कई बार तो आप पाएंगे कि आपने गलती से फोन को अनलॉक कर दिया है।
Advertisement
 

हुवावे ने ईएमयूआई 5.0 में डिज़ाइन में कुछ काम के बदलाव किए हैं जिससे फोन में काम करना पहले से ज़्यादा स्पष्ट और आसान हो गया है। इसमें एक शानदार ब्लू थीम है। सबसे बड़ा बदलाव है ऐप ड्रॉर विकल्प। जो लोग होम स्क्रीन पर सभी आइकन को एक विज़ट में नहीं देखना चाहते, उनके यह बेहद काम आएगा। इसके अलावा फोन में कुछ परफॉर्मेंस और सिक्योरिटी अपग्रेड भी हैं। बांयीं तरफ़ स्वाइप करने पर एक फ्लिपबोर्ड जैसी सेवा हाईबोर्ड खुल जाती है, जिससे आप दिन भर की स्टोरीज़ के साथ ऐप सजेशन और एक यूनिवर्सल सर्च बार देख सकते हैं।
Advertisement

इसके साथ ही फोन में ख़ासतौर पर भारत के लिए एसओएस कॉलिंग फ़ीचर है, जिससे आपातकाल की स्थिति में संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा अंग्रेजी कैलेंडर ऐप में हिंदू और इस्लामिक कैलेंडर भी इंटीग्रेट किए गए हैं।

हॉनर 8 लाइट में एक 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो अपर्चर एफ/2.2 और ऑटोफोकस से लैस है। फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है जो 77 डिग्री वाइड-एंगल लेंस और अपर्चर एफ/2.0 के साथ आता है। हमने जो तस्वीरें ली, उनमें प्राकृतिक रोशनी में ली गईं तस्वीरें अच्छी डिटेलिंग के साथ आती हैं, लेकिन कुछ कलर ज़्यादा चमकदार दिखे जबकि कुछ वाश्ड आउट हो  गए। ऑटोफोकस ने भी हमारी उम्मीद के मुताबिक, तेजी से काम नहीं किया। फ्रंट कैमरा भी आउटडोट शॉट अच्छे लेता है और वाइड एंगल लेंस से मदद मिली। तस्वीरों की क्वालिटी और कैमरा परफॉर्मेंस के बारे में हम अपना निर्णय विस्तृत रिव्यू होने तक सुरक्षित रखेंगे।
Advertisement
 

कैमरा ऐप में दांयीं तरफ़ स्वाइप करने पर आपको मोड और फिल्टर दिखेंगे। प्रो मोड से आईएसओ वेल्यू और अपनी पसंद की सेटिंग बदली जा सकती है। बांयीं तरफ स्वाइप करने पर सेटिंग से आप रिज़ॉल्यूशन, फ्रेम ग्रिड और टाइमर समेत दूसरी चीजें सेट कर सकते हैं।

हॉनर 8 लाइट में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। थोड़े से समय में हम फोन की बैटरी लाइफ को नहीं टेस्ट कर सके, इसलिए आपको हमारे विस्तृत रिव्यू का इंतज़ार करना होगा।

स्पेसिफिकेशन को देखते हुए, हॉनर 8 लाइट की कीमत 20,000 रुपये से कम होनी चाहिए। फोन की टक्कर मोटो जी5 प्लस और वीवो वी5एस से होगी। हॉनर 8 लाइट की परफॉर्मेंस, बनावट, कैमरा क्वालिटी और बैटरी लाइफ के विस्तृत रिव्यू को पढ़ने के लिए गैज़ेट्स 360 से जुड़े रहें।
 
रिव्यू
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • Good
  • Runs Android Nougat out of the box
  • Camera performance is good
  • Bad
  • No quick charging
  • Lacks WiFi ac support
  • Slippery to hold
 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

5.20 इंच

प्रोसेसर

हाइसिलिकॉन किरिन 655

फ्रंट कैमरा

8-मेगापिक्सल

रियर कैमरा

12-मेगापिक्सल

रैम

4 जीबी

स्टोरेज

64 जीबी

बैटरी क्षमता

3000 एमएएच

ओएस

एंड्रॉ़यड 7.0

रिज़ॉल्यूशन

1080x1920 पिक्सल
ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Flipkart Republic Day Sale: 20000mAh बैटरी वाले पावर बैंक पर बेस्ट डील, मात्र 900 रुपये में खरीदें
#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung Galaxy S26 Ultra में हो सकते हैं 6 कलर्स के ऑप्शन
  2. Amazon की सेल में Godrej, Samsung और कई ब्रांड्स के रेफ्रीजरेटर्स पर भारी डिस्काउंट
  3. ईरान में हिंसा के बीच इंटरनेट बंद नहीं करने पर हुई टेलीकॉम कंपनी के CEO की छुट्टी
  4. Realme Neo 8 में मिलेगी ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट, कल होगा लॉन्च 
  5. Oppo A6 5G vs Poco M8 5G vs OnePlus Nord CE 5 5G: जानें कौन सा फोन रहेगा बेस्ट
  6. AI छीन लेगा इंसानों से 5 कार्य, जल्द ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस करेगा ये टास्क, McKinsey ने किया खुलासा
  7. Blaupunkt ने 32 इंच स्मार्ट टीवी किया लॉन्च, AI फीचर्स के साथ जानें क्या कुछ है खास
  8. Motorola Signature का भारत में प्राइस हुआ लीक, इस सप्ताह होगा लॉन्च
  9. Moto G67 और Moto G77 के स्पेसिफिकेशंस लीक, 108 मेगापिक्सल कैमरा के साथ गजब होंगे फीचर्स
  10. Oppo Reno 15 FS 5G हुआ लॉन्च, 6,500mAh की बैटरी
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.