कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो 2018 से ठीक पहले हुवावे टर्मिनल के हॉनर ब्रांड ने अपने दो रियर कैमरे वाले किफायती स्मार्टफोन हॉनर 7एक्स के स्पेशल एडिशन वेरिएंट लाने की जानकारी दी है। बताया गया है कि लिमिटेड एडिशन हैंडसेट लाल रंग का होगा। गौर करने वाली बात है कि हॉनर 7एक्स के इस वेरिएंट के सिर्फ 20,000 यूनिट उपलब्ध कराए जाएंगे। इन्हें अमेरिका, रूस, यूनाइटेड किंगडम, फ्रांस, जर्मनी, इटली और स्पेन के साथ भारत में उपलब्ध कराया जाएगा। Honor 7X के लाल रंग वाले वेरिएंट की बिक्री वेलेंटाइन डे के मौके पर होने की उम्मीद है।
हॉनर ने जानकारी दी है कि ग्राहक हॉनर के ऑनलाइन स्टोर से इस वेरिएंट को खरीद पाएंगे। फिलहाल, यह साफ नहीं है कि भारत में यह फोन कब तक आएगा। इसके अलावा इस खास वेरिएंट को खरीदने वाले पहले 100 ग्राहकों को हॉनर मॉन्सटर एएम15 हेडफोन स्पेशल गिफ्ट के तौर पर मिलेगा।
बता दें कि
हॉनर 7एक्स को बीते साल दिसंबर महीने
भारत में लॉन्च किया गया था। दो रियर कैमरे वाले इस फोन की कीमत 12,999 रुपये से शुरू होती है। इस दाम में 32 जीबी वेरिएंट मिलेगा। वहीं, 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। स्पेशल रेड वेरिएंट की कीमत भी इसी के आसपास रहने की उम्मीद है।
Honor 7X के स्पेसिफिकेशन
हुवावे ने फोन में 5.93 इंच फुलएचडी+ (1080x2160 पिक्सल) कर्व्ड डिस्प्ले दिया है जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो और बेहद पतले बेज़ल के साथ आएगा। फोन यूनिबॉडी मेटल वाला है।
डुअल सिम सपोर्ट वाला हॉनर 7एक्स एंड्रॉयड 7.0 नूगा आधारित ईएमयूआई 5.1 पर चलता है। इसमें एक ऑक्टा-कोर हाईसिलिकॉन किरिन 659 प्रोसेसर है। इसमें 4 जीबी रैम और 3340 एमएएच बैटरी है। कंपनी ने फिंगरप्रिंट स्कैनर रियर पर दिया है। हॉनर 7एक्स में 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के रियर सेंसर हैं। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर है। स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 32 जीबी और 64 जीबी। दोनों ही वेरिएंट की स्टोरेज 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए बढ़ाई जा सकती है। फोन हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट के साथ आता है।
हॉनर 7एक्स में कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1 एलई और जीपीएस व ग्लोनास जैसे फ़ीचर दिए गए हैं। सेंसर की बात करें तो फोन में रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 156.5x75.3x7.6 मिलीमीटर और वज़न 165 ग्राम है।