Honor 30 सीरीज़ के स्मार्टफोन 15 अप्रैल यानी कल बुधवार को लॉन्च होंगे। लेकिन लॉन्च से पहले कंपनी स्मार्टफोन से जुड़े अहम फीचर्स की जानकारी साझा करके लोगों के बीच उत्सुकता को बढ़ाने का काम कर रही है। इस सीरीज़ में Honor 30, Honor 30 Pro, और Honor 30 Pro+ स्मार्टफोन शामिल हैं। याद दिला दें कि ये इस सीरीज़ के शुरुआती स्मार्टफोन नहीं हैं। इससे पहले Honor 30S स्मार्टफोन को पिछले महीने लॉन्च किया गया था। अब कंपनी ने चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट वीबो के माध्यम से हॉनर 30 सीरीज़ और हॉनर 30 प्रो + के कैमरा फीचर्स से पर्दा उठाया है। इसके अलावा, एक टिप्सटर द्वारा इस सीरीज़ की कीमत आदि की भी जानकारी वीबो के जरिए साझा की गई है।
कंपनी के
पोस्ट के मुताबिक, Honor 30 Pro+ स्मार्टफोन में हॉनर की जुबान में कहें तो ‘फास्ट फोकस' फीचर होगा। कंपनी का दावा है कि यह फीचर चलते-फिरते जानवर व ऑब्जेट की तस्वीर को बेहतर क्वालिटी के साथ लेने में मदद करेगा। फास्ट फोकस के साथ "powerful graphics processing capabilities" (अनुवाद) भी दिया जाएगा, जो कि कैमरा को फास्ट मूविंग सब्जेक्ट को ज्यादा डिटेल्स के साथ कैप्चर करने में मदद करेगा। दूसरे
पोस्ट में कहा गया है कि हॉनर 30 सीरीज़ के साथ 4K अल्ट्रा-डार्क वीडियो, AIS सुपर इमेज स्टेबलाइज़ेशन और 1920 फ्रेम प्रति सेकेंड सुपर स्लो मोशन के साथ कई अन्य फीचर्स आएंगे।
हॉनर ने वीबो अकाउंट पर दो वीडियो भी साझा किए हैं, जिनमें हॉनर 30 प्रो में AIS सुपर वीडियो स्टेबलाइज़ेशन और 1920fps सुपर स्लो मोशन फीचर दिखाए गए हैं। पहले
वीडियो में सीरीज़ का एक फोन ड्रोन के साथ अटैच दिख रहा है, जो कि 4K वीडियो को 60एफपीएस के साथ AIS सुपर वीडियो स्टेबलाइज़ेशन के साथ रिकॉर्ड कर रहा है। दूसरे
वीडियो में 1920fps सुपर स्लो मोशन में पानी भरा गुब्बारे को फूटते दिखाया गया है।
HonorConsumerBG नाम के एक टिप्सटर ने एक
पोस्टर साझा किया है। यह हॉनर 30 प्रो + हैंडसेट का है। यह फोन किरिन 990 5जी प्रोसेसर और एमोलेड डिस्प्ले से लैस है। इसमें यह भी कहा गया है कि फोन में 50 मेगापिक्सल का कैमरा होगा और इसके साथ तीन अलग सेंसर व फ्लैश भी दिए जाएंगे। इस फोन के तीन रैम और स्टोरेज वेरिएंट कीमत के साथ लिस्ट किए गए हैं। फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 4,999 (लगभग 54,000 रुपये) है। 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 5,399 (लगभग 58,400 रुपये), 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 5,799 (लगभग 62,700 रुपये) होगी।
हाल ही में एक कैमरा मॉड्यूल की
तस्वीर ऑनलाइन सामने आई थी, जो कि ऊपर दिए पोस्टर जैसे ही थी। एक अन्य
रिपोर्ट में कहा गया है कि हॉनर 30 सीरीज़ किरिन 985 प्रोसेसर से लैस होगी, बस हॉनर 30 प्रो+ किरिन 990 5जी प्रोसेसर के साथ आने वाला अकेला फोन होगा।