Honor 30 सीरीज़ अगले महीने लॉन्च हो सकती है। खबर है कि कंपनी 26 मार्च को Huawei P40 सीरीज़ के लॉन्च के बाद अपनी नई हॉनर 30 सीरीज़ को लॉन्च करेगी। हॉनर 30 सीरीज़ में तीन फोन शामिल होने की उम्मीद है - Honor 30, Honor 30 Pro और Honor 30S। एक नए लीक रेंडर ने अब आने वाले हॉनर 30 के रंगों की जानकारी दी है। इसके अलावा एक अन्य रिपोर्ट में हॉनर 30एस के फ्रंट पैनल के डिज़ाइन की जानकारी भी मिली है। इस रिपोर्ट से पता चलता है कि हॉनर 30एस में होल-पंच डिस्प्ले होगा।
कथित तौर पर हॉनर 30 का
रेंडर फोन के बैक पैनल को चार रंग के विकल्पों में दिखाता है और साथ ही इसमें एक गोलाकार कैमरा मॉड्यूल भी देखने को मिलता है। Honor 30 के रेंडर में पीछे की तरफ एक गोलाकार कैमरा मॉड्यूल में क्वाड-कैमरा सेटअप दिखाया गया है, लेकिन हमें इस मॉड्यूल के अंदर एलईडी फ्लैश दिखाई नहीं दिया। हालांकि, रिपोर्ट ने सुझाव दिया है कि चार में से एक कैमरा कटआउट एलईडी फ्लैश के लिए भी हो सकता है।
रेंडर तस्वीर बताती है कि हॉनर 30 चार कलर ऑप्शन- पिंक, ब्लू, सिल्वर और पर्पल में आएगा। अभी इस लीक की प्रामाणिकता की पुष्टी नहीं हुई है, क्योंकि आगामी हॉनर 30 स्मार्टफोन के बारे में इस जानकारी को स्वतंत्र रूप से सत्यापित नहीं किया गया है।
एक अन्य
लीक में कथित तौर पर Honor 30S के डिज़ाइन के बारे में भी पता चला है। हॉनर 30एस को हाल ही में हुआवे के किरिन 820 चिपसेट के साथ आने वाला पहला फोन बताया गया था और अब यह जानकारी भी मिली है कि फोन होल-ंपंच फ्रंट पैनल के साथ आएगा। इसमें कैमरा स्क्रीन के ऊपरी-बाएं कोने पर सेट किया जाएगा। फ्रंट पैनल का डिज़ाइन Honor 20S के समान दिखाई देता है। हालांकि इसके बैक पर हॉनर 20S से बड़ा कैमरा मॉड्यूल दिखाता है।
वहीं, हॉनर 20एस के मुकाबले इस फोन में एक अतिरिक्त रियर कैमरा होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, नए
Honor फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप शामिल होगा। हॉनर 30एस के 5जी सक्षम किरिन 820 चिपसेट और 40W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने की जानकारी भी है।