Honor कथित तौर पर चीनी बाजार के लिए Honor 200 सीरीज पर काम कर रहा है। ELP-AN00 और ELI-AN00 मॉडल नंबर वाले दो Honor फोन हाल ही में चीन में 3C ऑथोरिटी पर नजर आए थे। कथित तौर पर ये स्मार्टफोन Honor 200 सीरीज का हिस्सा हैं, जिसके मई में लॉन्च होने की उम्मीद है। नई लीक में उन चिपसेट के बारे में जानकारी सामने आई है जो दोनों स्मार्टफोन में मिलेंगे। आइए Honor के आगामी स्मार्टफोन्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Honor 200 सीरीज में क्या होगा खास
कथित Honor 200 और 200 Pro का 3C सर्टिफिकेशन दोनों मॉडल में 100W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट प्रदान करने का सुझाव देता है। वर्तमान में दो मॉडल नंबर ELP-AN00 और ELI-AN00 लिस्ट हैं। यह साफ नहीं है कि इनमें से कौन सा मॉडल स्टैंडर्ड वर्जन और कौन सा Pro वर्जन है। उनके 3C सर्टिफिकेशन से पता चला है कि दोनों मॉडल 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट कर सकते हैं।
कई लीक में दावा किया गया कि
Honor 200 में 1.5K रेजॉल्यूशन वाली क्वाड-कर्व्ड OLED डिस्प्ले होगी। टिपस्टर टेम का दावा है कि Pro में पिल शेप के कटआउट के अंदर एक ड्यूल सेल्फी कैमरा मॉड्यूल शामिल होगा। रियर में प्राइमरी कैमरे में वेरिएबल अपर्चर और OIS सपोर्ट के साथ-साथ टेलीफोटो लेंस भी हो सकता है।
एक अन्य लीक में दावा किया कि Honor 200 में Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट होगा, जबकि Pro वेरिएंट Snapdragon 8 Gen 3 से लैस हो सकता है। आपको बता दें कि नवंबर 2023 में लॉन्च हुए
Honor 100 में Snapdragon 7 Gen 3 और
100 Pro में Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट था। इसी टिपस्टर का दावा है कि Honor 200 सीरीज के रियर कैमरा मॉड्यूल के डिजाइन में काफी बदलाव आया है।