Honor 100 और 100 Pro स्‍मार्टफोन के प्राइस सामने आए लॉन्‍च से पहले! जानें

Honor 100 100 Pro : लॉन्‍च से ठीक पहले सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म वीबो (Weibo) पर कुछ और जानकारियां सामने आई हैं। प्राइस भी लीक हुए हैं।

Honor 100 और 100 Pro स्‍मार्टफोन के प्राइस सामने आए लॉन्‍च से पहले! जानें

बताया जाता है कि Honor 100 सीरीज एंड्रॉयड 14 ओएस पर चलेगी। दोनों ही फोन्‍स में 5 हजार एमएएच से ज्‍यादा की बैटरी होगी।

ख़ास बातें
  • Honor 100 सीरीज 23 नवंबर को चीन में होगी लॉन्‍च
  • लॉन्‍च से पहले लीक हुए प्राइस
  • हालांकि कंपनी की ओर से कोई ऑफ‍िशियल जानकारी नहीं दी गई है
विज्ञापन
चीनी स्‍मार्टफोन ब्रैंड ऑनर (Honor) 23 नवंबर को अपनी नई स्‍मार्टफोन सीरीज लॉन्‍च कर रहा है। Honor 100 नाम की इस सीरीज के तहत Honor 100 और Honor 100 प्रो स्‍मार्टफोन्‍स को चीन में लाया जाएगा। बीते कई दिनों से ये स्‍मार्टफोन चर्चाओं में हैं, क्‍योंकि तमाम लीक्‍स रिपोर्ट के जरिए इनके स्‍पेक्‍स और फीचर्स का खुलासा किया जा रहा है। लॉन्‍च से ठीक पहले सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म वीबो (Weibo) पर कुछ और जानकारियां सामने आई हैं। प्राइस भी लीक हुए हैं। 
 

Honor 100, Honor 100 प्रो के लीक हुए प्राइस 

लीक प्राइसेज से जानकारी मिली है कि Honor 100, Honor 100 प्रो के 3 वेरिएंट आएंगे। ये होंगे- 12GB+256GB, 16GB+256GB और 16GB+512GB मॉडल। Honor 100 की कीमत इन वेरिएंट के लिए क्रमश: 2799 युआन (33,272 रुपये), 3099 युआन (35,996 रुपये) और 3399 युआन (39,481 रुपये) हो सकती है। वहीं, Honor 100 प्रो के तीनों मॉडलों की कीमत क्रमशः 3699 युआन (43,972 रुपये), 3999 युआन (47,538 रुपये) और 4299 युआन (51,105 रुपये) हो सकती है।

लीक में दावा है कि Honor 100 और Honor 100 प्रो में 6.78 इंच का क्वाड-कर्व्ड OLED पैनल होगा। ऑफ‍िशियल रेंडर्स से भी पता चला है कि स्‍टैंडर्ड मॉडल में सिंगल पंच होल होगा, जबकि प्रो मॉडल में पिल शेप्‍ड डिजाइन होगा, जिसमें दो सेल्‍फी कैमरा होंगे। 

Honor 100 में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और इतने ही मेगापिक्‍सल का OIS सपोर्ट वाला बैक कैमरा होने का दावा है। साथ ही 12 मेगापिक्‍सल का अल्‍ट्रा वाइड लेंस भी होगा। वहीं, Honor 100 प्रो में डुअल सेल्‍फी कैमरा होगा, जिसमें एक लेंस 50 मेगापिक्‍सल का जबकि दूसरा 32 एमपी का होगा। प्रो मॉडल के बैक में 50 एमपी का मेन सेंसर होगा साथ में 12 एमपी का अल्‍ट्रा वाइड लेंस और 32 एमपी का टेलीफोटो लेंस दिया जाएगा। 

बताया जाता है कि Honor 100 सीरीज एंड्रॉयड 14 ओएस पर चलेगी। दोनों ही फोन्‍स में 5 हजार एमएएच से ज्‍यादा की बैटरी होगी, जोकि 100 वॉट चार्जिंग क्षमताओं से पैक्‍ड है। ऑनर 100 में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर मिलने की बात कई रिपोर्टों में सामने आई है। ऑनर 100 प्रो को स्‍नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से लैस किया जा सकता है। 

 

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

प्रेम त्रिपाठी

प्रेम त्रिपाठी Gadgets 360 में चीफ सब एडिटर हैं। 10 साल प्रिंट मीडिया ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »