Honor ने कुछ समय पहले 23 नवंबर को होने वाले अपने इवेंट को लेकर घोषणा की थी। इसमें कंपनी ने यह नहीं बताया था कि इस इवेंट में कौन-से प्रोडक्ट्स लॉन्च किए जाने हैं। हालांकि, हाल ही में आई एक अपडेट के अनुसार, ब्रांड ने आधिकारिक तौर से यह कन्फर्म कर दिया है कि इस इवेंट का मेन फोकस हॉनर 100 सीरीज के स्मार्टफोन्स होने वाले हैं। इसी के साथ, Honor 100 ने आगानीडिवाइसेज Honor 100 और Honor 100 Pro के डिजाइन को लेकर डिटेल्स जारी की हैं। आइए आगामी Honor डिवाइसेज के बारे में जानते हैं।
Honor 100 और Honor 100 Pro को अब हॉनर मॉल, टीमॉल और जेडी के जरिए रिजर्व किया जा सकता है। दोनों स्मार्टफोन्स की आधिकारिक फोटेज इन लिस्टिंग्स में उपलब्ध हैं। लिस्टिंग्स में फोन के फ्रंट और बैक डिजाइन को रिवील किया गया है।
रिवील हुए डिजाइन में देखा जा सकता है कि Honor 100 और 100 Pro फ्रंट में कर्व्ड-एज ओलेड पैनल के साथ आएंगे। इसके स्टैंडर्ड मॉडल में फ्रंट कैमरा में छोटा कटआउट दिया गया है। प्रो मॉडल में पिल-शेप का कटआउट दिया गया है। इससे यह पता चलता है कि इसमें ड्यूल फ्रंट फेसिंग कैमरा दिए जा सकते हैं। दोनों फोन्स के रियर कैमरा मॉड्यूल का डिजाइन अलग-अलग है। पास से देखने पर पता चलता है कि दोनों स्मार्टफोन्स OIS-एनेबल्ड 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ आएंगे।
Honor 100, 100 Pro अनुमानित स्पेसिफिकेशन्स
रिपोर्ट्स के अनुसार,
Honor 100 में OLED पैनल होगा जो 1.5K रेजोल्यूशन और हाई-फ्रीक्वेंसी डिमिंग के साथ आएगा ताकि आपकी आंखें सुरक्षित रहे। इस डिवाइस में आने वाला लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 7 जनरेशन 3 चिपसेट दिया जाएगा। इसके साथ 5,000mAh की बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। इस डिवाइस का रियर कैमरा मॉड्यूल OIS एनेबल्ड 50MP मुख्य कैमरा और टेलीफोटो कैमरा के साथ 2x जूम के साथ आ सकता है।
वहीं, Honor 100 Pro में स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 2 चिपसेट के साथ 100W चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन कि अन्य डिटेल्स अभी सामने आना बाकि है। लॉन्च में अभी 10 से भी कम दिन बचे हैं, आने वाले कुछ दिनों में हो सकता है कि फोन्स की अन्य डिटेल्स भी लीक हो जाएं।