HMD पिछले काफी दिनों से अपने अपकमिंग स्मार्टफोन्स को लेकर चर्चा में बनी हुई है। कंपनी के कई स्मार्टफोन लीक्स में सामने आ चुके हैं जिनमें कुछ बजट डिवाइसेज भी हैं। इनमें Atlas और Skyline नाम के स्मार्टफोन हाल ही में लीक हुए हैं। ये कंपनी के अफॉर्डेबल स्मार्टफोन होंगे। अब इसी तरह एक और स्मार्टफोन सामने आ रहा है। यह HMD Ridge के नाम से लॉन्च होगा। लीक में इसके बारे में क्या कुछ जानकारी सामने आई है, इस पर एक नजर डालते हैं।
HMD Ridge कंपनी का एक और स्मार्टफोन सामने आया है। यह फोन एक बजट डिवाइस होगा।
HMD_MEME'S नाम के यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस फोन के बारे में जानकारी दी है। लीकर ने इससे पहले
HMD Skyline को लेकर भी खुलासा किया था। HMD Ridge में रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल बताया गया है। इसमें दो कैमरा मौजूद होंगे जिसके साथ में LED फ्लैश भी होगा। फ्रंट साइड में फोन के अंदर सेंटर में पंच होल कटआउट बताया गया है। फोन पिंक कलर में नजर आया है।
HMD Ridge में 6.4 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले देखने को मिलेगा और फोन 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। इसके डिस्प्ले पर Gorilla Glass 3 का प्रोटेक्शन देखने को मिलेगा। फोन में 50MP का मेन कैमरा रियर में मौजूद होगा। फोन के फ्रंट साइड में 8MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा।
प्रोसेसिंग की बात करें तो यह फोन Snapdragon 480+ चिपसेट के साथ बताया गया है। जिसमें 5G कनेक्टिविटी भी देखने को मिलेगी। फोन में 4GB, 6GB, और 8GB रैम वेरिएंट्स देखने को मिल सकते हैं। स्टोरेज के लिए यह 128GB और 256GB के वेरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है। फोन में 5000mAh की बैटरी बताई गई है।
फोन को HMD Atlas का हल्का वर्जन बताया गया है। यानी स्पेसिफिकेशंस में यह कमतर होगा। इसलिए कंपनी इसकी कीमत भी कम ही रख सकती है। HMD के कई स्मार्टफोन आने वाले दिनों में लॉन्च होने वाले हैं, अब देखना होगा कि इनसे पर्दा कब तक उठाया जाता है।