HMD ने आज भारतीय बाजार में दो नए फीचर फोन HMD 105 और HMD 110 लॉन्च कर दिए हैं। स्लीक डिजाइन के साथ बेहतर यूजर एक्सपीरियंस प्रदान करने के लिए ये फोन दमदार फीचर्स से लैस हैं। इन दोनों फोन में बिल्ट-इन यूपीआई एप्लिकेशन है, जो एचएमडी को यूपीआई की सुविधा के साथ जोड़ता है। यह लोगों को इंटरनेट एक्सेस की जरूरत के बिना ट्रांजेक्शन के लिए सुरक्षित और कंफर्टेबल यूपीआई करने की सुविधा देता है। यहां हम आपको HMD 105 और HMD 110 के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
HMD Global के वीपी-इंडिया और एपीएसी रवि कुंवर ने कहा कि "HMD 105 और HMD 110 स्टाइलिश नए डिजाइन और यूपीआई कैपेसिटी के साथ भारत में लॉन्च होने वाले हमारे पहले फीचर फोन हैं। ये डिवाइस आसान टेक्नोलॉजी प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। फीचर से लैस HMD 105 और HMD 110 का उद्देश्य हमारी फीचर फोन कैटेगरी के अंदर सभी के लिए डिजिटल खामियों को दूर करना और फाइनेंशियल एक्सेस को बढ़ाना है। जैसे-जैसे हम मल्टी-ब्रांड को आगे बढ़ा रहे हैं तो ये फोन हमारे 'मोर फॉर लेस' फिलोसपी का प्रतीक हैं।"
HMD 105, HMD 110 Price & Availability
HMD 105 की कीमत 999 रुपये है और HMD 110 की कीमत 1199 रुपये है। HMD 105 भारत में आज से ब्लैक, पर्पल और ब्लू कलर में उपलब्ध होगा। वहीं HMD 110 दो कलर ऑप्शन ब्लैक और ग्रीन में उपलब्ध होगा। ये फोन बिक्री के लिए
HMD.com, ई-कॉमर्स साइट और सभी रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होंगे।
HMD 105, HMD 110 Specifications
HMD 105 और HMD 110 में प्रीमियम डिजाइन दिया गया है, जिसके साथ दोनों फोन में मजबूत कॉर्नर, बेहतर कर्व और टेक्सचराइड सर्फेस के साथ मॉड्रन डिजाइन दिया गया है। इन्हें हाथ में कंफर्टेबल और बेहतर तरीके से पोर्टेबल बनाने के लिए तैयार किया गया है। यात्रा के दौरान यह यूजर्स की जेब में फिट बैठता है। इन दोनों फोन में बिल्ट-इन यूपीआई एप्लिकेशन है, जो एचएमडी को यूपीआई की सुविधा के साथ जोड़ती है। यह लोगों को इंटरनेट एक्सेस की जरूरत के बिना ट्रांजेक्शन के लिए सुरक्षित और कंफर्टेबल यूपीआई करने की सुविधा देता है। HMD 105 और HMD 110 में एडवांस मल्टीमीडिया फीचर्स, वायस एसिस्टेंट और ज्यादा क्लियरिटी और बेहतर विजिबिलिटी के साथ बड़ी डिस्प्ले है। ब्रांड फोन के साथ एक साल की रिप्लेसमेंट गारंटी देता है।
ये फोन नए फीचर्स से लैस है, जिसमें फोन टॉकर, ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग, एमपी 3 प्लेयर, वायर्ड और वायरलेस एफएम रेडियो शामिल है। वहीं एचएमडी 105 के लिए पावरफुल ड्यूल एलईडी फ्लैश, एचएमडी 110 के लिए प्रीमियम कैमरा डिजाइन शामिल है। यूजर्स के मनोरंजन और प्रोडक्टिविटी को देखते हुए इसमें कई फीचर्स दिए हैं। इन फोन में 1000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18 दिनों तक स्टैंडबाय समय के साथ बातचीत करने की सुविधा प्रदान करती है। इनर फ्रेम आउटर कवर्स में ड्यूराबिलिटी बढ़ाता है। ये दोनों मॉडल इनपुट के लिए 9 स्थानीय भाषाओं और रेंडरिंग के लिए 23 भाषाओं का सपोर्ट करते हैं।