Google का Pixel Foldable डिवाइस अगले साल लॉन्च हो सकता है, जिसकी जानकारी एक इंटरनल एंड्रॉयड डॉक्यूमेंट के जरिए सामने आई है। लेटेस्ट खबर से इशारा मिलता है कि गूगल ने अपने पहले फोल्डेबल डिवाइस पर काम करना शुरू कर दिया है, जिसे साल 2021 में लॉन्च भी कर दिया जाएगा। फोल्डेबल डिवाइस के साथ ही इंटरनल डॉक्यूमेंट में यह भी संकेत मिले हैं कि गूगल Pixel 5a और कम से कम दो अन्य डिवाइसों के लिए एंड्रॉयड बिल्ड भी डेवलप कर रहा है। माना जा रहा है कि Pixel 5a हाल ही में लॉन्च हुए Pixel 4a का ही अपग्रेड वर्ज़न होगा।
9to5Google ने इस इंटरनल एंड्रॉयड डॉक्यूमेंट को एक्सेस किया है, जो कि सार्वजनिक रूप से लॉन्च हुए सभी Pixels फोन के और कुछ अघोषित फोन के बिल्ड को लिस्ट करता है। इसमें Pixel 5a शामिल है, जिसका कोडनेम ‘barbette' दिया गया है। इसके अलावा फोल्डेबल फोन को कथित रूप से ‘passport' कोडनेम दिया गया है। वहीं, दो अन्य डिवाइस जो अंडर डेवलप है उन्हें ‘raven' और ‘oriole' कोडनेम दिया गया है। अटकले लगाई जा रही हैं कि raven और oriole Pixel 6 सीरीज़ के कोडनेम हो सकते हैं, जो कि साल 2021 में लॉन्च किए जा सकते हैं।
इंटरनल डॉक्यूमेंट साफतौर पर ‘passport' कोडनेम डिवाइस को फोल्डेबल बता रहा है। raven, oriole और passport कोडनेम डिवाइस को साल 2021 की चौथी तिमाही के साथ लेबल किया गया है, जो कि इसकी लॉन्च टाइमलाइन की ओर भी संकेत हो सकता है। आपको बता दें, पिछले साल से खबरें है कि गूगल अपने पहले फोल्डेबल पिक्सल डिवाइस पर काम कर रहा है। यही नहीं, गूगल के एग्जीक्यूटिव Mario Queiroz ने भी पुष्टि की थी कि कंपनी वास्तव में फोल्डेबल डिस्प्ले के साथ एक्सपेरिमेंट कर रही है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा था कि कंपनी को अपना पहला फोल्डेबल फोन लॉन्च करने की कोई जल्दी नहीं है।
आपको बता दें, पिछले साल गूगल ने एक पेटेंट फाइल किया था, जिसमें गूगल के फोल्डेबल स्मार्टफोन का प्रोटोटाइप डिज़ाइन देखने को मिला था। इस फोन में एक ऐसा डिस्प्ले फीचर किया गया था जो कि अंदर की ओर फोल्ड होता है। डिज़ाइन उन फोल्डेबल प्रोटोटाइम में से एक हो सकता है, जिन्हें गूगल ने टेस्ट किया हो। फिलहाल, पिक्सल फोल्डेबल फोन को लेकर कोई असल लीक फिलहाल सामने नहीं आई है, इस वजह से फिलहाल फोन के डिज़ाइन को लेकर किसी तरह की अटकले नहीं लगाई जा सकती।