Google कथित तौर पर
Google Pixel 8a पर काम कर रही है। पिछले कई समय से रेंडर और प्रमोशनल पोस्टर में यह नजर आया है। अब X प्लेटफॉर्म पर TechDroider द्वारा लीक फोटो में आगामी Google Pixel 8a का पता चलता है, जिसमें एक नया डिजाइन दिखाया गया है। सबसे बड़ा बदलाव रियर पैनल है, जो ज्यादा एडवांस मैट डिजाइन प्रदान करता है। यहां हम आपको Google Pixel 8a के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Google Pixel 8a की लीक हुई
फोटो Google Fi ऐड में गलती से नजर आई फोटो से मिलती जुलती है। डिस्प्ले के आस-पास के बेजेल्स भी पिछले मॉडल की तुलना में स्लिम नजर आते हैं जो फोन को स्लीक और ज्यादा मॉड्रन लुक देते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि इन लीक हुई फोटो की Google द्वारा पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन ये Google Fi ऐड में Pixel 8a की पिछली गलती से नजर आई फोटो से संबंधित नजर आती हैं।
संभावना है कि Google Pixel 8a में Tensor G3 चिपसेट दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन में 6.1 इंच की OLED डिस्प्ले दी जाएगी, जिसका FHD + रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट होगा। कैमरा सिस्टम की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल है। आधिकारिक लॉन्च जल्द होने की उम्मीद है। इस लीक से इस बात का पता चलता है कि
Google के पास मिड-रेंज पिक्सल फोन मार्केट में क्या है। भविष्य में Pixel 8a से संबंधित ज्यादा जानकारी आने की उम्मीद है।