Google Pixel 8 और 8 Pro में मिलेंगे Pixel 7 सीरीज से बेहतर डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन्स!

Google दोनों हैंडसेट के ब्राइटनेस लेवल में भी सुधार करेगी और अपकमिंग स्मार्टफोन 1600 nits पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करेंगे। बता दें कि Pixel 7 सीरीज में 1,000 nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है।

Google Pixel 8 और 8 Pro में मिलेंगे Pixel 7 सीरीज से बेहतर डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन्स!

Google Pixel 8 सीरीज में स्टैंडर्ड स्मार्टफोन मॉडल के साथ Pro मॉडल होने की उम्मीद है

ख़ास बातें
  • Google Pixel 8 Pro को फ्लैट स्क्रीन के साथ लॉन्च किया जा सकता है
  • Pixel 8, Pixel 7 की तुलना में थोड़े छोटे डिस्प्ले के साथ आ सकता है
  • इससे पहले कैमरा, चिपसेट और ऑपरेटिंग सिस्टम की जानकारियां लीक हो चुकी हैं
विज्ञापन
Google Pixel 8 सीरीज के डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो गए हैं। उम्मीद है कि कंपनी इस साल के अंत में दो प्रीमियम पिक्सल स्मार्टफोन लॉन्च करेगी, जिनके नाम Pixel 8 और Pixel 8 Pro होंगे। हर साल की तरह इस साल भी आने वाले पिक्सल स्मार्टफोन्स के बारे में जानकारी लॉन्च से महीनों पहले लीक हो गई है। लेटेस्ट रिपोर्ट बताती है कि Google Pixel 8 Pro को फ्लैट स्क्रीन के साथ लॉन्च किया जाएगा। दूसरी ओर, Pixel 8 स्मार्टफोन Pixel 7 की तुलना में थोड़े छोटे डिस्प्ले के साथ आ सकता है।

Android Authority की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Google Pixel 8 Pro को 6.7-इंच OLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जाएगा। Pixel 7 Pro के विपरीत, Pixel 8 Pro में फ्लैट डिस्प्ले मिलने की बात कही गई है। यह भी कहा जा रहा है कि डिस्प्ले पहले की तुलना में कम वर्गाकार होगा और कॉर्नर से थोड़ा अधिक गोल होगा। वहीं, Pixel 8 कथित तौर पर Pixel 7 की 6.3-इंच की स्क्रीन की तुलना में थोड़े छोटे, 6.17-इंच के OLED डिस्प्ले से लैस होगा।

यूं तो Pixel 8 में समान 2,400 x 1,080-पिक्सल रिजॉल्यूशन मिलने की बात कही गई है, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार छोटे डिस्प्ले के कारण अधिक पीपीआई (427 PPI) से लैस होगा। Pixel 8 Pro कथित तौर पर Pixel 7 Pro के 3,120 x 1,440-पिक्सल रिजॉल्यूशन के बजाय थोड़े कम 2,992 x 1,344 रिजॉल्यूशन के साथ आएगा।

रिपोर्ट के मुताबिक, Google दोनों हैंडसेट के ब्राइटनेस लेवल में भी सुधार करेगी और अपकमिंग स्मार्टफोन 1600 nits पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करेंगे। बता दें कि Pixel 7 सीरीज में 1,000 nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है।

इसके अलावा, रिफ्रेश रेट में भी बदलाव होंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि Pixel 8 स्मार्टफोन 10Hz और 120Hz के बीच रिफ्रेश रेट बदलने की क्षमता से लैस होगा, जबकि Pixel 8 Pro 5Hz और 120Hz के बीच स्विच करने में सक्षम होगा।

इससे पहले दोनों हैंडसेट के कैमरा स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हुए थे। दोनों स्मार्टफोन्स में 50-मेगापिक्सल का Samsung GN2 प्राइमरी कैमरा सेंसर होने की जानकारी मिली है। कहा जा रहा है कि Pixel 8 Pro में अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ 64-मेगापिक्सल का Sony IMX787 कैमरा और 5x ऑप्टिकल जूम के साथ 48-मेगापिक्सल का Samsung GM5 टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। एक लीक वीडियो के अनुसार, हैंडसेट में कैमरा सेंसर के बगल में एक तापमान सेंसर होने की भी उम्मीद है।

कहा जा रहा है कि Pixel 8 में डुअल-कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 0.55x जूम रेशियो के साथ 12-मेगापिक्सल सोनी IMX386 अल्ट्रा-वाइड कैमरा हो सकता है। दोनों हैंडसेट में 11-मेगापिक्सल का सैमसंग 3J1 सेंसर होने की उम्मीद है।

चिपसेट और ऑपरेटिंग सिस्टम की जानकारी भी लीक हो चुकी है। दोनों फोन में अपकमिंग Google Tensor G3 SoC मिलने की उम्मीद है और फोन Android 14 आउट-ऑफ-द-बॉक्स आएंगे।
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Planetary Parade 2025 : आज आसमान में एकसाथ दिखेंगे 6 ग्रह, 4 बिना टेलीस्‍कोप आएंगे नजर
  2. Honor 200 5G की कीमत हुई 15 हजार रुपये कम, जल्द खरीदें सस्ता फोन
  3. ASUS ROG Phone 9 FE ग्लोबली जल्द देगा दस्तक, यहां आया नजर, जानें सबकुछ
  4. iQOO Neo 10R के स्पेसिफिकेशंस, कीमत और भारत में लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा
  5. Honor Magic 7 फोन नए रूप में 6000mAh बैटरी, पेरिस्कोप कैमरा जैसे फीचर्स के साथ होगा लॉन्च!
  6. ट्रंप के प्रेसिडेंट बनने के बाद बढ़ सकती है MicroStrategy की बिटकॉइन खरीदने की स्पीड 
  7. Samsung Galaxy A36 5G 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ भारत में जल्द होगा लॉन्च! मिला BIS सर्टिफिकेशन
  8. बैटरी के प्राइस गिरने से सस्ते हो सकते हैं इलेक्ट्रिक व्हीकल्स
  9. Realme Neo 7 SE में मिलेगा 80W चार्जिंग सपोर्ट! सर्टिफिकेशन ने दिया जल्द लॉन्च का इशारा
  10. Noise Tag 1: Apple AirTag को टक्कर देने आया Noise का पोर्टेबल ब्लूटूथ-इनेबल्ड ट्रैकर, जानें कीमत और फीचर्स
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »