Google Pixel 7 और Pixel 7 Pro स्मार्टफोन गुरुवार को इंडिया में लॉन्च कर दिए गए। कंपनी के इन लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन में सेकंड जेनरेशन का Tensor G2 प्रोसेसर दिया गया है। Pixel 7 में 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जबकि Pixel 7 Pro ट्रिपल कैमरा सेटअप से लैस है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस भी मिलता है। दोनों फोन में 10.8 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे दिए गए हैं। ये फोन धूल और पानी से होने वाले नुकसान से काफी हद तक बचे रहते हैं और IP68 रेटिंग के साथ आते हैं। बाकी Pixel स्मार्टफोन्स की तरह ही Pixel 7 और Pixel 7 Pro को 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा।
इस साल Google ने Pixel 7 सीरीज के लिए नए कैमरा फीचर्स की घोषणा की है। ये फोन नए 'सिनेमैटिक ब्लर' फीचर को सपोर्ट करते हैं। इससे वीडियो रिकॉर्ड करते समय बेहतर ब्लर इफेक्ट मिलता है। पिक्सल 7 प्रो फोन में 'मैक्रो फोकस' फीचर भी दिया गया है, जिसकी मदद से यूजर 3 सेंटीमीटर तक नजदीक जाकर HDR+ क्वालिटी की पिक्चर ले सकेंगे।
Google Pixel 7, Pixel 7 Pro के इंडिया में प्राइस और उपलब्धता
Google Pixel 7 की कीमत 59,999 रुपये से शुरू होती है। इसे स्नो, ओब्सीडियन और लेमनग्रास कलर ऑप्शन में बेचा जाएगा।
Google Pixel 7 Pro की कीमत 84,999 रुपये है। यह हेजल, ओब्सीडियन और स्नो कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगा। दोनों स्मार्टफोन 13 अक्टूबर को फ्लिपकार्ट के जरिए बिक्री के लिए लाए जाएंगे। कंपनी ने लिमिटेड-टाइम लॉन्च ऑफर की भी घोषणा की है, इसके तहत Pixel 7 पर 6,000 रुपये का कैशबैक और Pixel 7 Pro पर 8,500 रुपये का कैशबैक मिलेगा।
Google Pixel 7 के स्पेसिफिकेशंस
डुअल-सिम (नैनो + eSIM) स्लॉट के साथ आने वाला Google Pixel 7 आउट-ऑफ-द-बॉक्स, एंड्रॉयड 13 पर चलता है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.32 इंच का फुल-एचडी+ (2,400 x 1,080 पिक्सल) OLED डिस्प्ले है। फोन में ऑक्टा-कोर Tensor G2 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 8GB RAM मिलती है।
Google Pixel 7 डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 12-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर शामिल है। फोन में 10.8 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। यह 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, 4G एलटीई, वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, एनएफसी और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सपोर्ट भी दिया गया है। Pixel 7 वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट और फास्ट वायर्ड चार्जिंग के साथ आता है। दावा है कि Google के एक्सट्रीम बैटरी सेवर मोड के साथ यह 72 घंटे तक बैटरी लाइफ दे सकता है।
Google Pixel 7 Pro के स्पेसिफिकेशंस
Google Pixel 7 Pro भी Android 13 पर चलता है और Tensor G2 चिपसेट से पावर्ड है। यह 12GB RAM के साथ आता है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच क्वाड-एचडी (3,120 x 1,440 पिक्सल) LTPO OLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 12-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है। इसके अलावा 30x सुपर रेजॉलूशन जूम और 5x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट के साथ 48 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा भी इसमें दिया गया है। फ्रंट में 10.8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। यह 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। 5G कनेक्टिविटी समेत तमाम फीचर्स से लैस है। बाकी खूबियां पिक्सल 7 जैसी ही हैं।