गूगल ने इस साल फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के लिए फ्लैगशिप Google Pixel 3 और Pixel 3 XL स्मार्टफोन को उतारा था। अब ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कंपनी अगले साल अमेरिका में गूगल पिक्सल 3 लाइट और पिक्सल 3 एक्सएल लाइट को उतार सकती है। कहा जा रहा है कि Pixel 3 Lite और Pixel 3 XL Lite को Verizon के साथ साझेदारी कर लॉन्च किया जाएगा। गौर करने वाली बात यह है कि गूगल पिक्सल 3 लाइट और पिक्सल 3 एक्सएल लाइट को लेकर पिछले काफी समय से अटकलें लगाई जा रही हैं, साथ ही कुछ समय पूर्व कथित रेंडर (ग्राफिक्स से बनी तस्वीर) को भी स्पॉट किया गया था।
वेबसाइट
Android Police की रिपोर्ट में कहा गया है कि
Google Pixel 3 Lite और Pixel 3 XL Lite को अमेरिका में अगले साल की पहली छिमाही में लॉन्च किया जा सकता है। दोनों ही पिक्सल मॉडल Verizon पर उपलब्ध होंगे। हालांकि, अभी कीमत और लॉन्च डेट का खुलासा होना बाकी है। Pixel 3 Lite और
Pixel 3 XL Lite स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 670 या स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज, 12 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर होने की भी उम्मीद है।
पुरानी रिपोर्ट में कहा गया था कि नए पिक्सल स्मार्टफोन में हेडफोन जैक दिया जाएगा। अब बात डिस्प्ले की। पिक्सल 3 लाइट में 5.5 इंच तो वहीं पिक्सल 3 एक्सएल लाइट में 6 इंच का डिस्प्ले हो सकता है। उम्मीद है कि Pixel 3 Lite और Pixel 3 XL Lite की कीमत 400-500 डॉलर (लगभग 28,000-35,000 रुपये) हो सकती है।