गूगल के हाल ही में नियुक्त हिए हार्डवेयर प्रमुख रिक ओस्टलो ने एमडब्ल्यूसी 2017 में कुछ पत्रकारों के साथ बातचीत की। इस बातचीत में उन्होंने नए लॉन्च हुए पिक्सल ब्रांड के बारे में नई जानकारी का खुलासा किया। ख़बर है कि क्रोमबुक पिक्सल सीरीज़ वाले बयान के बाद ओस्टरलो अब नए पिक्सल स्मार्टफोन के बारे में बात कर रहे हैं। संवाददाताओं के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि पिक्सल कोई एक प्रयोग नहीं था और अब इसका अपग्रेडेड वेरिएंट भी आ रहा है।
एंड्रॉयड पिट के एरिक हार्मन के साथ
बात करते हुए, ओस्टरलो ने कहा कि अगली जेनरेशन के पिक्सल डिवाइस इस साल आ रहे हैं। हालांकि उन्होंने किसी निश्चित समय का खुलासा नहीं किया। उन्होंने हार्मन को बताया कि, ''इंडस्ट्री में एक सालाना प्रक्रिया होती है। इसलिए आप हमसे उसे निभाने की उम्मीद कर सकते हैं। आप इस साल एक अपग्रेडेड वेरिएंट की उम्मीद कर सकते हैं, हालांकि अभी मैं इसकी तारीख के बार में कुछ नहीं बता सकता।''
इसका मतलब है कि, ऐप्पल की तरह ही गूगल भी अपने स्मार्टफोन की रिलीज़ के लिए एक साल वाली साइकिल को फॉलो करेगी। पिछले साल पिक्सल डिवाइस को
अक्टूबर में लॉन्च किया गया था और इस साल भी इसी समय के आसपास नए पिक्सल फोन लॉन्च किए जा सकते हैं। इसके अलावा, ओस्टरलो ने उन सभी दावों को खारिज़ कर दिया जिनमें इस साल एक
किफ़ायती पिक्सल स्मार्टफोन के आने की बात कही जा रही थी। उन्होंने कहा कि पिक्सल स्मार्टफोन प्रीमियम सेगमेंट में ही पेश किए जाएंगे। कुछ रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि पिक्सल 2 स्मार्टफोन ओरिजिनल पिक्सल स्मार्टफोन से ज्यादा महंगे होंगे।
गूगल ने मोटोरोला के पूर्व कर्मचारी ओस्टरलो को पिक्सल के सभी हार्डवेयर से जुड़े कामों के लिए अपॉइंट किया है। पिक्सल डिवाइस को अच्छे रिव्यू मिले। लेकिन शुरुआत में फोन लेने वाले यूज़र को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा और अभी भी नई समस्याएं सामने आ रही हैं।
पिक्सल 2 के साथ ही, ओस्टरलो और उनकी टीम द्वारा नए अपग्रेड के साथ इन समस्याओं को खत्म करन की उम्मीद है। इसके अलावा, पिक्सल 2 के ज्यादा बेहतर कैमरा और प्रोसेसर के साथ वाटर रेसिस्टेंट होने का भी
खुलासा हुआ है।