Google Pixel 10 सीरीज स्मार्टफोन की बिक्री आज से शुरू हो गई है।
Google Pixel 10 में Google Tensor G5 प्रोसेसर है।
Photo Credit: Google
Google ने हाल ही भारत समेत ग्लोबल मार्केट में Pixel 10 सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च किए थे और अब इन स्मार्टफोन्स की बिक्री शुरू हो गई है। आज यानी कि 28 अगस्त से इन स्मार्टफोन की डिलीवरी शुरू हो गई है। इस लाइनअप में Pixel 10, Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL शामिल हैं। इसके अलावा एक फोल्डेबल स्मार्टफोन Pixel 10 Pro Fold भी है। यहां हम आपको Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Google Pixel 10 सीरीज की बिक्री आज यानी कि 28 अगस्त को 10 बजे से शुरू हो गई है। ग्राहक Google Pixel 10 सीरीज को गूगल की आधिकारिक साइट के साथ-साथ ई-कॉमर्स साइट Flipkart, Croma, Vijay Sales और अन्य रिटेल पार्टनर के जरिए खरीद सकते हैं। शुरुआती खरीदारी पर बैंक ऑफर और 5,000 रुपये एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।
Google Pixel 10
Google Pixel 10 के 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपये है। बैंक ऑफर की बात करें तो Pixel 10 की खरीद पर एचडीएफसी बैंक कार्ड से भुगतान पर 7,000 रुपये डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 72,999 रुपये हो जाएगी।
Google Pixel 10 Pro
Google Pixel 10 Pro के 16GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,09,999 रुपये है। बैंक ऑफर की बात की जाए तो खरीद पर एचडीएफसी बैंक कार्ड से भुगतान पर 10 हजार रुपये डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 99,999 रुपये हो जाएगी
Google Pixel 10 Pro XL
Google Pixel 10 Pro Fold
Google Pixel 10 Pro Fold के 16GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,72,999 रुपये है। हालांकि, फोल्डेबल फोन की बिक्री अभी शुरू नहीं हुई है। Pixel 10 Pro Fold में 6.4 इंच की OLED कवर डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2364 पिक्सल, 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट, 408ppi पिक्सल डेंसिटी, 3,000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस है। वहीं इसमें 8.0 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2076x2152 पिक्सल, 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस, 120Hz रिफ्रेश रेट और 373ppi पिक्सल डेंसिटी है। यह फोल्डेबल फोन Tensor G5 चिपसेट से लैस है। यह फोन Pixel 10 Pro Fold एंड्रॉयड 16 पर काम करता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी