गूगल पिक्सल 6 सीरीज के नए स्मार्टफोन, Pixel 6 और Pixel 6 Pro के कई यूजर्स अपने फोन में तकनीकी खामियां रिपोर्ट कर रहे हैं। इन्हीं में से एक है कॉलिंग बग, जो कॉन्टैक्ट लिस्ट से रैंडम बेस पर नंबर सिलेक्ट कर उस पर फोन कॉल कर देता है। इस बग के लिए काफी हद तक गूगल असिस्टेंट को जिम्मेदार माना जा रहा है। यही वजह है कि गूगल ने इस केस में तुरंत एक्शन लिया है। ताजा रिपोर्ट यह है कि इस इशू को सुलझा लिया गया है। प्ले स्टोर पर Google ऐप के लेटेस्ट वर्जन से इस इशू को सुलझाने का दावा है और यूजर्स से कहा गया है कि वो इस लेटेस्ट वर्जन को इंस्टॉल करके यह इशू खत्म खत्म कर सकते हैं
रेडिट पर एक पिक्सल कम्युनिटी मैनेजर ने बताया है कि लेटेस्ट Google ऐप (12.43.18 या हाइअर) को अपडेट करने से यह समस्या ठीक हो जानी चाहिए। उन्होंने बताया है कि अपडेट को Google Play Store पर रोल आउट किया जा रहा है। अगर पिक्सल 6 यूजर ने "हे गूगल" हॉटवर्ड डिटेक्शन फीचर को डिसेबल्ड कर दिया है, तो इसे दोबारा इनेबल किया जा सकता है, यानी अब गूगल असिस्टेंट की वजह से कॉन्टैक्ट लिस्ट से रैंडम बेस पर नंबर सिलेक्ट कर उस पर फोन कॉल कर देने जैसी समस्या सामने नहीं आएगी। जो भी लोग
Google Pixel 6 या
Pixel 6 Pro स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें 'घोस्ट डायलिंग' की यह समस्या ठीक करने के लिए जल्द Google ऐप को लेटेस्ट वर्जन को अपडेट करना चाहिए।
गौरतलब है कि पिक्सल फोन यूजर इस समस्या से काफी परेशान हैं। बीते दिनों
रेडिट पर एक यूजर ने पिक्सल-6 पर घोस्ट कॉलिंग की यह समस्या रिपोर्ट की थी। इसमें बताया गया था कि फोन ने बिना किसी सूचना के सुबह-सुबह यूजर के एक दोस्त को कॉल मिला दी, जिसका नंबर पहले कभी डायल नहीं किया था। यूजर के साथ यह दोबारा तब हुआ, जब रात में वह एक किताब पढ़ रहे थे और कमरे में पूरी तरह से सन्नाटा था। तभी कॉल-इन-प्रोग्रेस टोन सुनते ही यूजर अवेयर हो गए।
9to5Google ने भी एक विडियो शेयर किया था। इसमें Pixel 6 स्मार्टफोन पर Google असिस्टेंट फीचर, बिना किसी ट्रिगर कमांड के अचानक कॉल करता है। इस समस्या की रिपोर्ट करने वाले अधिकांश उपयोगकर्ताओं ने कहा था कि उन्होंने 'हे Google'शब्द कभी नहीं कहा और ना ही किसी कॉन्टैक्ट पर फोन करने के लिए कहा गया।