जियोनी ने मंगलवार को चीन की राजधानी बीजिंग में आयोजित एक इवेंट में अपने एम6 और एम6 प्लस स्मार्टफोन से पर्दा उठा लिया। दोनों ही स्मार्टफोन इनबिल्ट डेटा इनक्रिप्शन चिप के साथ आते हैं जो यूज़र के कम्युनिकेशन और कंटेंट को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करेंगे। चिप स्मार्टफोन के सिर्फ चीनी वेरिएंट में उपलब्ध होंगे। ग्लोबल वेरिएंट में सुरक्षा के लिहाज से सिर्फ फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद रहेगा। चीनी मार्केट में
जियोनी एम6 स्मार्टफोन 6 अगस्त से उपलब्ध होगा और जियोनी एम6 प्लस 13 अगस्त से।
जियोनी एम6 के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,699 चीनी युआन (करीब 27,200 रुपये) है और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 2,899 चीनी युआन (करीब 29,200 रुपये) में मिलेगा। जियोनी एम6 प्लस का 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 2,999 चीनी युआन (करीब 30,200) और 128 जीबी वेरिएंट 3,199 चीनी युआन (करीब 32,200 रुपये) में उपलब्ध होगा। दोनों ही स्मार्टफोन शैंपेन गोल्ड और मोका गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होंगे।
दोनों ही स्मार्टफोन की सबसे अहम खासियत इनक्रिप्शन चिप हैं। इसकी मदद से यूज़र को मालवेयर से सुरक्षा मिलेगी। इसके अलावा इंस्टेंट मैसेजिंग कम्युनिकेशन के कंटेंट को डीक्रिप्ट करना आसानी से संभव नहीं होगा।
जियोनी एम6 से शुरुआत करें तो यह डुअल सिम डुअल स्टैंडबाय फ़ीचर को सपोर्ट करता है। यह एंड्रॉयड मार्शमैलो पर आधारित अमिगो 3.5 ओएस पर चलेगा। इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी (1920x1080 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी 401 पीपीआई है। स्क्रीन पर 2.5डी कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन दी गई है। स्मार्टफोन 64-बिट 1.8 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक हीलियो पी10 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर चलेगा, साथ में मौजूद होगा 4 जीबी का रैम। यूज़र के पास 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज के बीच चुनने का विकल्प होगा। ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल करना भी संभव है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें पीडीएएफ और एलईडी फ्लैश से लैस 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसका सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। जियोनी एम6 में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके बारे में 6.4 घंटे तक के वीडियो प्लेबैक, 55 घंटे तक के टॉक टाइम और 33 दिन तक के स्टैंडबाय टाइम देने का दावा किया गया है। यह स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि एम6 की बैटरी दो घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो जाएगी। फिंगरप्रिंट स्कैनर फ्रंट पैनल पर होम बटन में इंबेड होगा। कनेक्टिविटी फ़ीचर में 4जी एलटीई, 3जी, जीपीआरएस/ एज, वाई-फाई, जीपीएस/ए-जीपीएस, ब्लूटूथ, डब्ल्यूलैन, यूएसबी ओटीजी और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल हैं। इसका डाइमेंशन 152.3x75.3x 8.2 मिलीमीटर है और वज़न 180 ग्राम।
जियोनी एम6 प्लस बड़ा वाला वेरिएंट है। इसमें 6 इंच का फुल-एचडी (1920x1080 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है और इसका फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। बैटरी की क्षमता 6,020 एमएएच है और इसका डाइमेंमशन 160.5x80.6x8.2 मिलीमीटर है। जियोनी एम6 प्लस का वज़न 215 ग्राम है। इसके बाकी स्पेसिफिकेशन जियोनी एम6 प्लस स्मार्टफोन वाले हैं।