Freedom 251 नाम से 251 रुपये में आम जनता को फोन के सपने दिखाने वाला गिरफ्तार हो गया है। साथ में दो अन्य लोग भी नोएडा की कंपनी रिंगिंग बेल्स से गिरफ्तार हुए हैं, जो मोहित गोयल के साथी थे। दिल्ली पुलिस द्वारा की गई यह गिरफ्तारी एक व्यापारी से गैंग-रेप केस को सेटल करने के लिए रंगदारी मामले में हुई है। दरअसल, 6 मार्च को राजस्थान के अलवर ज़िले में एक महिला ने 5 व्यापारियों पर गैंग-रेप का आरोप लगाया था। महिला का कहना था कि उसे एक होटल में इवेंट के बहाने बुलाया गया था, जहां 5 लोगों ने मिलकर उसका रेप किया।
पुलिस ने बाद में पांचों को गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी (नॉर्थ-वेस्ट) ने बताया, ''पुलिस ने गैंग में से तीन को गिरफ्तार किया, जो रेप केस को दबाने के लिए रंगदारी का सहारा ले रहे थे।''
महिला ने बताया, ''गोयल के अलावा आरोपियों के नाम उनके पकड़े जाने के बाद सामने आएंगे।'' रंगदारी की शिकायत नेताजी सुभाष पैलेस पुलिस स्टेशन में दी गई थी। गैंग पहले ही व्यापारियों से केस को रफा-दफा करने के लिए 5 करोड़ की मांग कर चुका था। सोमवार को रेप पीड़िता बाकियों के साथ व्यापारियों के यहां पैसे का लेन-देन करने आए थे। वहीं से पुलिस ने इन्हें धर-दबोचा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।