अमेज़न फ्रीडम सेल के जवाब में फ्लिपकार्ट भी अपना फ्रीम सेल आयोजित करेगी। इस हफ्ते होने वाली इस सेल को नेशनल शॉपिंग डेज़ सेल के नाम से बुलाया जा रहा है। Flipkart National Shopping Days Sale का आगाज़ 8 अगस्त को होगा। यह 10 अगस्त तक चलेगी। फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स के लिए इसका आगाज़ 7 अगस्त को रात 8 बजे ही हो जाएगा। फ्लिपकार्ट की सेल से पहले कुछ बड़े ऑफर्स का खुलासा हो गया है। सेल के लिए फ्लिपकार्ट ने आईसीआईसीआई बैंक के साथ साझेदारी की है। इसके तहत ग्राहकों को इस बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।
फ्लिपकार्ट पर होने वाली नेशनल शॉपिंग डेज़ सेल में में मोबाइल फोन्स, टैबलेट, लैपटॉप, टेलीविज़न, स्पीकर्स और अन्य लोकप्रिय प्रोडक्ट पर छूट मिलेगी। Flipkart इस सेल के दौरान के चुनिंद प्रोडक्ट को अतिरिक्त डिस्काउंट के साथ बेचेगी।
Flipkart National Shopping Days Sale में मोबाइल फोन्स पर मिलने वाली छूट का खुलासा हुआ है। इस प्लेटफॉर्म पर मौज़ूद एक टीज़र पेज से पता चला है कि कई लोकप्रिय फोन अब तक की सबसे सस्ती कीमत में उपलब्ध होंगे।
रेडमी नोट 7 प्रो पर एक्सचेंज में अतिरिक्त 1,000 रुपये की छूट मिलेगी।
सेल में
रेडमी नोट 7एस और
रियलमी 3 प्रो भी सस्ते में बिकेंगे।
हॉनर 20आई को 12,999 रुपये (एमआरपी 16,999 रुपये) में बेचा जाएगा।
वीवो ज़ेड1 प्रो को 1,000 रुपये की छूट के साथ बेचा जाएगा।
ओप्पो के1 के 4 जीबी और 64 जीबी वेरिएंट को 12,990 रुपये में बेचा जाएगा।
हॉनर 8सी हैंडसेट 7,999 रुपये में उपलब्ध होगा।
फ्लिपकार्ट की नेशनल शॉपिंग डेज़ सेल में चुनिंदा आईफोन मॉडल बिना ब्याज वाले ईएमाई के विकल्प के साथ आएंगे। फिलहाल, ऑफर का खुलासा नहीं हुआ है।
फ्लिपकार्ट की इस सेल में हॉनर 9एन, हॉनर 9आई और असूस 5ज़ेड छूट के साथ बिकेंगे। सैमसंग की गैलेक्सी ए-सीरीज़ के फोन के साथ 3,000 रुपये तक का अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट मिलेगा। गैलेक्सी ए10 सीरीज़ के फोन के साथ 5,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट मिलेगा।
ओप्पो आर17 प्रो, ओप्पो रेना 10x ज़ूम और ओप्पो एफ11 प्रो भी अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ उपलब्ध होंगे। सर्वाधिक छूट 7,000 रुपये तक की होगी।
याद रहे कि अमेज़न फ्रीडम सेल का आगाज़ 8 अगस्त को होगा। यह सेल 11 अगस्त तक चलेगी।