Moto E7 Power स्मार्टफोन भारत में 19 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। यह स्मार्टफोन पिछले काफी समय से लीक्स का हिस्सा बना हुआ था और हाल ही में सामने आई गीकबेंच लिस्टिंग से इशारा मिला था कि यह फोन मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर से लैस होगा। इसके अलावा, पुष्टी हो गई है कि मोटो ई7 पावर स्मार्टफोन 5,000 एमएएच बैटरी और डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा। Moto E सीरीज़ में Moto E7 Plus शामिल है, जो कि ग्लोबली पिछले साल सितंबर में लॉन्च हुआ था। Lenovo के स्वामित्व वाली कंपनी ने स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मोटो ई7 पावर एक बजट स्मार्टफोन होगा।
Moto E7 Power availability
हालांकि, Motorola ने फिलहाल Moto E7 Power की कीमत के बारे में कोई ऐलान नहीं किया है। लेकिन यह पुष्टि हो गई है कि यह स्मार्टफोन Flipkart पर 19 फरवरी दोपहर 12 बजे से खरीद के लिए उपलब्ध होगा। यह फोन सिंगल 4 जीबी + 64 जीबी स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन से लैस होगा।
Moto E7 Power specifications
मोटो ई7 पावर फोन 6.5 इंच एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले से लैस होगा। कंपनी ने ट्वीट के माध्यम से पुष्टी कर दी है कि यह फोन 4 जीबी + 64 जीबी स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन के साथ 5,000 एमएएच बैटरी से लैस होगा। इसके अलावा इसमें सिक्योरिटी के लिए रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया जाएगा।
लेटेस्ट गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार, मोटो ई7 पावर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर से लैस होगा। फोन का सिंगल कोर स्कोर 153 और मल्टी-कोर स्कोर 865 है। गीकबेंच लिस्टिंग में यह भी दिखता है कि यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर काम करेगा।
फोटोग्राफी के लिए मोटो ई7 पावर स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मौजूद होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। Motorola India के लेटेस्ट ट्वीट में डुअल रियर कैमरा सेटअप देखा गया है। हालांकि, फिलहाल कैमरा डिटेल्स की जानकारी नहीं दी है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।