Flipkart National Shopping Days Sale का आगाज़ हो गया है। पहले इस सेल का आगाज़ फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स के लिए हुआ था। लेकिन अब हर यूज़र इस सेल में हिस्सा ले सकते हैं। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित नेशनल शॉपिंग डेज़ सेल में लोकप्रिय मोबाइल फोन, टैबलेट, लैपटॉप, टेलीविज़न सेट और अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट सस्ते में बेचे जा रहे हैं। 10 अगस्त तक चलने वाली फ्लिपकार्ट नेशनल शॉपिंग डेज़ सेल की भिड़ंत अमेज़न की फ्रीडम सेल से होगी। फ्लिपकार्ट की सेल में आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट इस्तेमाल करने पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।
फ्लिपकार्ट नेशनल शॉपिंग डेज़ सेल में यूं तो कई ऑफर्स मिल रहे हैं। लेकिन हमने आपकी सुविधा के लिए मोबाइल फोन से संबंधित चुनिंदा ऑफर्स ढूंढ कर निकाले हैं।
Flipkart National Shopping Days Sale- मोबाइल फोन पर मिल रहे बेस्ट ऑफर्स
वीवे ज़ेड1 प्रो
फ्लिपकार्ट की इस सेल के लिए वीवो ज़ेड1 प्रो की कीमत में कोई कटौती नहीं की गई है। लेकिन ऑनलाइन पेमेंट करने पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इस फोन को हाल ही में भारत में 14,990 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध कराया गया था।
आप फ्लिपकार्ट सेल में इस हैंडसेट को 13,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड के साथ 10 प्रतिशत का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा।
ऐप्पल आईफोन Xएस
फ्लिपकार्ट सेल के दौरान आईफोन Xएस के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 78,999 रुपये (एमआरपी 99,900 रुपये) में बेचा जा रहा है। आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करके 17,900 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट पा सकते हैं। आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड के साथ 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।
गूगल पिक्सल 3ए एक्सएल
गूगल के पिक्सल 3ए एक्सएल को 39,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इसकी एमआरपी 50,000 रुपये है। हाल ही में हुई कीमत में कटौती के बाद पिक्सल 3ए एक्सएल की कीमत 40,999 रुपये हो गई थी। सेल के दौरान पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर 17,900 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।
ब्लैक शार्क 2 (6 जीबी, 128 जीबी)
ब्लैक शार्क 2 गेमिंग स्मार्टफोन को छूट के साथ 34,999 रुपये में बेचा जा रहा है। गेमिंग फोन को भारत में 39,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। आप पुराने फोन को एक्सचेंज करके 17,900 रुपये की छूट पा सकते हैं।
Honor 20
हॉनर 20 को भी डिस्काउंट और अन्य ऑफर्स के साथ बेचा जा रहा है। फ्लिपकार्ट सेल में इस हैंडसेट का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 29,999 रुपये में बेचा जा रहा है। आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करके 17,900 रुपये की छूट पा सकते हैं।
हॉनर 8एक्स
फ्लिपकार्ट सेल में एक बार फिर हॉनर 8एक्स हैंडसेट 10,999 रुपये में ही बिक रहा है। आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करके अतिरिक्त 10,500 रुपये की छूट पा सकते हैं।
रेडमी नोट 7एस
शाओमी के लोकप्रिय रेडमी नोट 7एस को 9,999 रुपये में बेचा जा रहा है। यह दाम 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। रेडमी नोट 7एस हैंडसेट 6.3 इंच के फुल-एचडी+ डिस्प्ले और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ आता है।
हॉनर 20आई
हॉनर 20आई का 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 12,999 रुपये (एमआरपी 16,999 रुपये) में बिक रहा है। आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करके 12,000 रुपये की अतिरिक्त छूट पा सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें