14 अक्टूबर, शनिवार से फ्लिपकार्ट की बिग दिवाली सेल की शुरुआत हो रही है। सेल के पहले ऑनलाइन मार्केटप्लेस ने कुछ मोबाइल ऑफर का खुलासा किया है। फ्लिकार्ट, स्मार्टफोन खरीदने पर 99 रुपये में बायबैक गारंटी पॉलिसी भी दे रही है जसमें हैंडसेट को वापस करने पर 50 प्रतिशत का न्यूनतम कैशबैक मिलने का वादा किया गया है। इसके अलावा, एचडीएफसी बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड के साथ 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। ई-कॉमर्स कंपनी एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड और बजाज फिनज़र्व ईएमआई कार्ड पर नो कॉस्ट ईएमआई विकल्प भी दे रही है।
बात करते हैं मोबाइल डील ककी। फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सले के दौरान लोकप्रिय
शाओमी रेडमी नोट 4 (एमआरपी 12,999 रुपये) को 10,999 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा।
मोटो सी प्लस स्मार्टफोन 6,999 रुपये की जगह 5,999 रुपये में मिलेगा। जबकि
लेनोवो के8 प्लस (3 जीबी) 10,999 रुपये की जगह 8,999 रुपये में उपलब्ध होगा।
सैमसंग गैलेक्सी ऑन मैक्स को आमतौप पर 16,900 रुपये में बेचा जाता है लेकिन सेल में 15,900 रुपये में मिलेगा और 3,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर भी है।
सैमसंग गैलेक्सी एस7 को 29,990 रुपये (अभी 46,000 रुपये) में उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा 5,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर भी है।
मोटो ई4 प्लस को 9,499 रुपये (एक्सचेंज पर अतिरिक्त 1,000 रुपये की छूट) में खरीदा जा सकेगा, अभी इसकी कीमत 9,999 रुपये है।
इनफिनिक्स हॉट 4 प्रो 7,499 रुपये की जगहर 5,999 रुपये में उपलब्ध होगा।
ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट
मोटो टर्बो स्मार्टफोन को 31,999 रुपये की जगह 11,999 रुपये में बेचेगी।
मोटो एक्स (सेकेंड जेनरेशन, 32 जीबी) 7,999 रुपये में मिलेगा जबकि इसकी एमआरपी 17,999 रुपये है।
हॉनर 5एक्स स्मार्टफोन 12,999 रुपये की जगह 6,499 रुपये में मिलेगा जबकि 39,999 रुपये में मिलने वाला
हुवावे पी9 19,999 रुपये में उपलब्ध होगा।
लेईको ले मैक्स2 17,999 रुपये की जगह 9,999 रुपये में मिलेगा। अल्काटेल आइडल 4 की कीमत 16,999 रुपये की जगह 9,999 रुपये होगी।
गूगल पिक्सल (32 जीबी) की कीमत 57,000 रुपये की जगह 34,999 रुपये होगी। वहीं
गूगल पिक्सल एक्सएल (32 जीबी) स्मार्टफोन 67,000 रुपये की जगह 39,999 रुपये में मिलेगा।
फ्लिपकार्ट का कहना है कि साइट पर सेल के दौरान हाल ही में लॉन्च हुए स्मार्टफोन पर स्पेशल ऑफर दिए जाएंगे। इस सेल में
ज़ोलो ईरा 3,
ईरा 2वी और
ईरा 3एक्स व
शाओमी मी मिक्स 2 और
हॉनर 9आई पर ऑफर मिलेंगे।