Flipkart फेस्टिव सीजन के मौके पर 23 सितंबर, 2025 से Flipkart Big Billion Days Sale 2025 आयोजित करने वाला है।
Flipkart पर सेल से पहले डील्स का खुलासा हो रहा है।
Photo Credit: Flipkart
Flipkart फेस्टिव सीजन के मौके पर 23 सितंबर, 2025 से Flipkart Big Billion Days Sale 2025 आयोजित करने वाला है। इस सेल में प्लस मेंबर्स और ब्लैक मेंबर्स को एक दिन पहले ही एक्सेस मिलेगा। इस साल यह सेल स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच, स्मार्ट टीवी, लैपटॉप, टैबलेट, ईयरबड्स और होम एप्लायंसेज पर भारी डिस्काउंट की पेशकश कर रही है। आज हम स्मार्टफोन्स की बात कर रहे हैं, जिनका खुलासा फ्लिपकार्ट ने सेल शुरू होने से पहले ही कर दिया है। अतिरिक्त बचत के लिए ग्राहक सेल के दौरान एक्सिस बैंक और ICICI बैंक कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए फ्लिपकार्ट पर सामने आईं स्मार्टफोन्स की कुछ डील्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Realme P4 Pro 5G
Realme P4 Pro 5G फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल के दौरान 19,999 रुपये में मिलेगा, जबकि वर्तमान में साइट पर 24,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। Realme P4 Pro 5G में 6.8 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1280×2800 पिक्सल और 144Hz रिफ्रेश रेट है। इस फोन में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 4 प्रोसेसर दिया गया है। P4 Pro 5G में 7,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Motorola G45 5G
Motorola G45 5G (128GB) फ्लिपकार्ट सेल में 20 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 14,999 रुपये के बजाय 11,999 रुपये में मिलेगा। Motorola G45 5G में 6.5 इंच की एचडीप्लस डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 720x1600 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6एस जेनरेशन 3 प्रोसेसर से लैस है। यह फोन एंड्रॉयड 14 पर काम करता है। 45 5G के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और फ्रंट में 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। इस फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी है जो कि 20W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
Samsung Galaxy F05
Vivo T4x 5G
Vivo T4x 5G (128GB) की एमआरपी 17,999 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट सेल पर 22 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 13,999 रुपये में मिलेगा। Vivo T4x 5G में 6.72 इंच की फुलएचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका 120Hz रिफ्रेश रेट और 1050 निट्स पीक ब्राइटनेस है। यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर से लैस है। T4x 5G के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। T4x 5G में 6,500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
Oppo K13x 5G
Oppo K13x 5G को 12,999 रुपये में खरीद पाएंगे, जिस पर 16,999 रुपये एमआरपी से 23% डिस्काउंट मिल रहा है। Oppo K13x 5G में 6.67 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1604 x 720 पिक्सल है। इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर है। यह फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड कलर OS 15 पर काम करता है। K13x 5G में 45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी है। K13x 5G के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी