Flipkart अपने प्लेटफॉर्म पर Apple Days सेल चला रहा है। इस सेल में कुछ iPhones पर छूट दी जा रही है। सेल कल यानी 5 फरवरी से शुरू होनी है और 8 फरवरी तक चलनी है। इस दौरान ग्राहकों को आईफोन पर छूट के साथ-साथ कुछ डील्स भी मिलेगी। ऐप्पल डेज़ सेल के दौरान ग्राहक iPhone XR को बिना ब्याज़ की किस्त पर खरीद सकते हैं। इसके साथ ही आईफोन एक्सएस के 64 जीबी वेरिएंट को भी 5,000 रुपये कम कीमत पर बेचा जा रहा है। नए आईफोन 11 और आईफोन 11 प्रो को ग्राहक 10,817 रुपये से शुरू होने वाली बिना ब्याज़ की किस्त पर खरीद सकते हैं। इसके ऊपर एचडीएफसी बैंक इन फोन पर छूट भी दे रहा है।
ऐप्पल
iPhone XS के 64 जीबी वेरिएंट की बात करें तो फ्लिपकार्ट ऐप्पल डेज़ के दौरान यह फोन 54,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। फिलहाल यह फोन फ्लिपकार्ट पर 59,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इस छूट के अलावा ई-कॉमर्स साइट आईफोन एक्सएस पर एक्सचेंज डिस्काउंट भी दे रही है।
iPhone 11 की बात करें तो इस फोन की कीमत में किसी प्रकार की कटौती नहीं की गई है, लेकिन कंपनी ग्राहकों को इस फोन को बिना ब्याज़ की किस्त पर खरीदने का मौका दे रही है। इसी तरह
आईफोन 11 प्रो को भी 10,817 रुपये प्रति माह से शुरू होने वाली बिना ब्याज़ की किस्त पर खरीदा जा सकता है। इसके ऊपर HDFC बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए इस फोन पर फ्लैट 7,000 रुपये की छूट भी पाई जा सकती।
इसी तरह
आईफोन एक्सआर की कीमत में भी किसी प्रकार की कटौती नहीं की जाएगी, लेकिन इस फोन को 8,317 रुपये प्रति माह से शुरू होने वाली बिना ब्याज़ की किस्त पर खरीदा जा सकेगा। इसके ऊपर एचडीएफसी बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए इस फोन पर 5,000 रुपये की छूट पाई जा सकती है।
iPhone 8 का 64 जीबी वेरिएंट डिस्काउंट के साथ 34,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं Flipkart Apple Days सेल के दौरान
iPhone 7 और
iPhone 7 Plus को क्रमश: 24,999 रुपये और 33,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
आईफोन 6एस का 32 जीबी मॉडल फ्लिपकार्ट सेल के दौरान 23,999 रुपये में बेचा जाएगा।
Apple Days की सभी डील्स की जानकारी सेल के
समर्पित पेज पर दी गई है।