• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • Fairphone 6 के स्पेसिफिकेशंस हुए लीक, यूजर्स खुद बदल पाएंगे डिस्प्ले, कैमरा जैसे पार्ट!

Fairphone 6 के स्पेसिफिकेशंस हुए लीक, यूजर्स खुद बदल पाएंगे डिस्प्ले, कैमरा जैसे पार्ट!

Fairphone कथित तौर पर Fairphone 6 पर काम कर रहा है।

Fairphone 6 के स्पेसिफिकेशंस हुए लीक, यूजर्स खुद बदल पाएंगे डिस्प्ले, कैमरा जैसे पार्ट!

Photo Credit: WinFuture

Fairphone 6 में 6.31 इंच की P-OLED LTPO डिस्प्ले मिलेगी।

ख़ास बातें
  • Fairphone 6 में 6.31 इंच की P-OLED LTPO डिस्प्ले मिलेगी।
  • Fairphone 6 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 चिपसेट मिलने की उम्मीद है।
  • Fairphone 6 में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा।
विज्ञापन
Fairphone कथित तौर पर Fairphone 6 पर काम कर रहा है। कई रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ है कि यह फोन जल्द ही आने वाला है। अब लॉन्च से पहले WinFuture ने एक रिपोर्ट साझा करते हुए इस फोन के पूरे स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया है। लीक से पता चला है कि Fairphone 6 में यूजर रिप्लेसेबल कंपोनेंट्स के साथ एक कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन होगा। आइए Fairphone 6 के बारे में विस्तार से जानते हैं।


Fairphone 6 Price (Expected)


कीमत की बात करें तो रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि Fairphone 6  की कीमत 549 यूरो (लगभग 54,351 रुपये) होगी। यह फोन 25 जून को यूरोप में लॉन्च होगा। आगामी फोन हॉरिजन ब्लैक, क्लाउड व्हाइट और फॉरेस्ट ग्रीन में उपलब्ध होगा। यह फोन सबसे पहले चुनिंदा यूरोपीय बाजार में आएगा।


Fairphone 6 Specifications (Expected)


रिपोर्ट के अनुसार, Fairphone 6 में 6.31 इंच की P-OLED LTPO डिस्प्ले मिलेगी, जिसका रेजोल्यूशन 2484 x 1116 पिक्सल, 1Hz से 120Hz तक अडैप्टिव रिफ्रेश रेट और 432ppi पिक्सल डेनसिटी होगी। डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास 7i से प्रोटेक्ट होगी। आगामी फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड क्लीन, नियर-स्टॉक UI पर काम करने की उम्मीद है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 चिपसेट मिलने की उम्मीद है। इस फोन में 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दिए जाने की संभावना है, जिसे माइक्रोएसडी के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,415mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है।

कैमरा सेटअप के लिए इस फोन के रियर में f/1.56 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिल सकता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। Fairphone 6 में मॉड्यूलर डिजाइन होगा, जिससे यूजर्स टॉप इंटरनल कवर, डिस्प्ले, फ्रंट कैमरा, रियर कैमरा, बैटरी, ईयरपीस और यूएसबी-सी को बदल सकेंगे। यूजर्स द्वारा बदले जा सकने वाले कंपोनेंट कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा रिटेलर्स के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5जी, 4जी, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, ब्लूटूथ 5.4 और वाई-फाई 6E शामिल होगा। डाइमेंशन की बात करें तो इस फोन की लंबाई 164 मिमी, चौड़ाई 75 मिमी, मोटाई 8 मिमी होगी।

 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब एडिटर हैं। उन्हें विभिन्न प्रमुख ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. iQOO Neo 11 अगले सप्ताह होगा लॉन्च, 7,500mAh की बैटरी
  2. JioSaavn में साल भर हाई-क्वालिटी गाने सुनो Rs 399 में, साथ ही अनलिमिटेड डाउनलोड्स भी
  3. Samsung ने लॉन्च किया Galaxy XR हेडसेट, हैंड ट्रैकिंग के साथ गजब के फीचर्स से लैस, जानें कीमत और फीचर्स
  4. OnePlus 15 में मिलेगा 50 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा, अगले सप्ताह होगा लॉन्च
  5. iQOO 15 के 4 घंटे में बिक गए 1.42 लाख मोबाइल! ऐसा क्या है इस फोन में? यहां जानें
  6. Mobile में सेंसर का इस्तेमाल जानते हैं आप?
  7. 21990 रुपये वाला प्रोजेक्टर सिर्फ 4999 रुपये में, घर ही बन जाएगा सिनेमा, टीवी भी लगने लगेगा फीका
  8. Excitel का गजब ऑफर, 1 महीने तक फ्री में चलाएं 200mbps स्पीड वाला इंटरनेट
  9. अब कंबल भी हो गया स्मार्ट! बिजली से होगा गर्म, मोबाइल से होगा कंट्रोल: Xiaomi ने किया लॉन्च
  10. Apple फैन्स को फोल्डेबल iPhone के लिए करना होगा और लंबा इंतजार, जानें क्यों हो रही है इतनी देरी?
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »