फेसबुक न्यूज़ फीड को और ज़्यादा इंटरेक्टिव बनाने और आसान इस्तेमाल के इरादे से, फेसबुक ने अपने डिज़ाइन में भी कुछ बदलाव किए हैं। कंपनी ने बुधवार को
कहा कि, इन बदलाव में अपना कमेंट स्टाइल और उसे पढ़ने का तरीका व डिज़ाइन शामिल हैं।
फेसबुक की प्रोडक्ट मैनेजर, शैली गुयेन और डिज़ाइन डायरेक्टर, रियान फ्रेटाज़ ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, ''हम हमेशा से फसेबुक पर लोगों को ज़्यादा सार्थक और जिंदादिल संवाद करने में मदद के लिए काम करते रहे हैं। किसी पोस्ट पर कमेंट भी अब दूसरे लोगो के साथ बेहतर संवाद का जरिया बन चुके हैं।''
उन्होंने आगे बताया, ''हमने फेसबुक पर अपने कमेंट स्टाइल को अपडेट किया है और अब यह देखना आसान हो गया है कि किसी दूसरे यूज़र के लिए कौन सा कमेंट सीधा जवाब है।''
कंपनी न्यूज़ फ़ीड के लुक और कलर कंट्रास्ट को भी अपडेट किया है जिससे अब लिखे हुए शब्दों को और बेहतर तरीके से पढ़ा जा सकता है। आसानी से पढ़ने के लिए बड़े लिंक प्रिव्यू, अपडेटेड आइकन और लाइक, कमेंट और शेयर बटन भी हैं। इसके अलावा कौन कमेंट कर रहा है या उनकी एक गोल प्रोफाइल तस्वीर भी देखी जा सकती है।
द वर्ज की
रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक न्यूज़ फीड को नेविगेट करना अब और ज़्यादा आसान हो गया है। किसी लिंक पर क्लिक कर आप जान सकते हैं कि आप कहां रीडायरेक्ट होंगे। और किसकी पोस्ट पर कोई यूज़र कमेंट, रिएक्ट या पढ़ रहा है। कंपनी ने कहा कि इन डिज़ाइन अपडेट से पेज रीच या रेफ़रल ट्रैफिक पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। ट्रेंडिंग न्यूज़ सेक्शन अमेरिका में आईफोन और एंड्रॉयड यूज़र के लिए मोबाइल पर उपलब्ध है।
इसके अलावा फेसबुक ने मार्च में पेश किए गए नए फेसबुक कैमरा फ़ीचर को रोलआउट करने का भी ऐलान किया। इनमें फेसबक कैमरे (सभी क्रिएटिव इफेक्ट के साथ) का इस्तेमाल कर फेसबुक लाइव सपोर्ट भी शामिल है।